TRENDING TAGS :
Lucknow के निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया 3 घंटे हंगामा, स्टाफ फरार
Lucknow News: सोमवार देर शाम परिजन कुछ और पैसे लेकर अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने महिला को ट्रॉमा सेंटर ले जाने को कहा। एम्बुलेंस बुलाने पर ममता को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत (photo: social media )
Lucknow News: बिजनौर इलाके के बलवंत खेड़ा स्थित सीमा हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान 30 वर्षीय ममता और उसके नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल द्वारा 4 लाख की मांग की गई, जो पूरी न होने पर इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे ममता की जान चली गई।
महिला ने मृत बच्चे को दिया जन्म
कानपुर रोड स्थित एलडीए की कॉलोनी निवासी बेचालाल की पत्नी ममता को शनिवार को प्रसव पीड़ा हुई। उन्होंने पत्नी को नजदीकी सीमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि अस्पताल ने भर्ती के लिए 30 हजार की मांग की, जिसमें से 25 हजार जमा किए गए थे। दोपहर बाद ऑपरेशन के बाद ममता ने मृत बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद अत्यधिक खून बहने के कारण ममता की तबियत बिगड़ने लगी। इसपर अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के लिए 4 लाख और दो यूनिट खून की मांग की थी।
अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
सोमवार को ममता की हालत और नाजुक हो गई, पूरे पैसे न मिलने के कारण अस्पताल ने इलाज में लापरवाही दिखाई। मृतका के भाई अमन कुमार गौतम ने बताया कि अस्पताल वालों ने बहन की स्थिति गंभीर बताकर 30 हजार मांगे थे। 25 हजार जमा करने के बाद भी मिन्नतें करने पर ऑपरेशन शुरू किया। उसके बाद में खून मांगा और खून देने के बावजूद नहीं चढ़ाया गया। रात में फिर से खून मांगा और कहा कि नहीं तो मरीज लेकर भागो। पैसों को लेकर दुत्कारा और गालियां तक दीं गई।
एसीपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
सोमवार देर शाम परिजन कुछ और पैसे लेकर अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने महिला को ट्रॉमा सेंटर ले जाने को कहा। एम्बुलेंस बुलाने पर ममता को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। उससे गुस्साए परिजनों ने देखा कि अस्पताल का स्टाफ ताला बंद करके फरार हो गया है। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव को रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर एसीपी कृष्णा नगर मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



