Girl death: एक इजेक्शन और उखड़ गई सासें !

Lucknow News: 14 साल की ख़ुशी की बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। तीमारदारों का आरोप है, की बच्ची को जैसे ही इंजेक्शन लगाया गया उसकी मौत हो गयी ।

Shubham Pratap Singh
Published on: 31 July 2025 5:50 PM IST
Lucknow News
X

Asper Attendants 14 Years Girl Died Due To Negligence Of Doctors And Staff  

Lucknow News: बलरामपुर अस्पताल के एसएसबी ब्लॉक में भर्ती किशोरी की गुरुवार दोपहर मौत हो गई। बच्ची की मौत होते ही परिजन बिलख उठे और खूब हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। परिजनों ने इस मामले में डॉक्टर व स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने व ऑक्सीजन हटाने से बच्ची के मौत होने का आरोप लगाया है। पिता ने अस्पताल निदेशक व डिप्टी सीएम से इस मामले में लिखित शिकायत की है। जिसके बाद मामले में निदेशक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बुधवार रात कराया था भर्ती

कैंट​ स्थित रामदास का हाता के रहने वाले गोपाल सोनकर की बेटी खुशी 14 को बुधवार रात बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया था। उसका हीमोग्लोविन पांच ग्राम था और सांस फूल रही थी। मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थी। बुधवार दोपहर करीब 11 बजे नर्स ने किशोरी को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टर व स्टाफ ने उसकी जान बचाने की को​शिश किया मगर कामयाब नहीं हुए। पिता ने डॉक्टर व स्टाफ पर ड्यूटी दौरान गायब होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पिता का आरोप है इलाज में घोर लापरवाही बरती गई। इससे बच्ची की मौत हाे गई। हंगामे के चलते वार्ड में करीब एक घंटे तक चिकित्सकीय सेवाएं बा​धित रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। निदेशक डॉ. कविता आर्या ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने बाद संबं​धित डॉक्टर व स्टाफ के ​खिलाफ कार्रवाई होगी।

भाई ने कहा..

खुशी के भाई सुमित ने बताया कि बुधवार देर रात उसकी तबियत खराब हुई थी। घर में उसे ठंडा पानी पिलाया गया। इसके बाद अचानक उसकी सांसें उल्टी चलने लगी। जिसके बाद हम उसे जल्दी से बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पहले तो डॉक्टरों ने भर्ती करने में आनाकानी की काफी देर तक मिन्नतों के बाद उसे भर्ती किया गया। इसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ और तबतक उसकी हालत खराब हो चुकी थी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!