TRENDING TAGS :
नगर निगम आयुक्त ने बकरीद पर्व को लेकर दिए कड़े निर्देश, शहर में गंदगी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी होगी कार्रवाई
लखनऊ नगर निगम आयुक्त गौरव कुमार ने शहर के कई वर्डों में सफाई व्यवस्था को निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त ने शाम को जोन-6 और जोन-2 के कई वार्डों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। वार्डों में गंदगी देख कर निगम आयुक्त भड़क उठे। उन्होंने साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण और सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।
Lucknow news: बकरीद पर्व को लेकर लखनऊ नगर निगम आयुक्त गौरव कुमार ने शहर के कई वर्डों में सफाई व्यवस्था को निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त ने शाम को जोन-6 और जोन-2 के कई वार्डों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। वार्डों में गंदगी देख कर निगम आयुक्त भड़क उठे। उन्होंने साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण और सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।
सफाई कार्य में लापरवाही नहीं बर्दाश्त
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ने बुनियाद बाग, कश्मीरी मोहल्ला वार्ड, बिल्लौजपुरा एरिया और राजा बाजार वार्ड की सफाई व्यवस्था देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान कुछ स्थानों पर सफाई की व्यवस्था में कमी देखे जाने पर जोनल अधिकारी,ज़ोनल सैनेटरी अधिकारी और सैनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर को समय पर सफाई करने को लेकर निर्देशित किया। वहीं कहा कि आयुक्त ने सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना निगम की प्राथमिकता
नगर निगम आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि त्यौहार के दौरान नागरिकों को स्वच्छ और हाइजीनिक वातावरण उपलब्ध कराना नगर निगम की जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने शहर के सभी जोनो को निर्देशित किया कि त्यौहार शुरू होने से लेकर अंत तक सफाई अभियान चलाया जाए। जिससे सड़क और अन्य जगहों पर गंदनी नहीं हो पाए। इसी के साथ ही नालियों की सफाई, कूड़े का नियमित उठान और सैनिटाइजेशन का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा होना चाहिए।
गंदगी पाई जाने पर होगी कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि त्यौहार के बाद भी अगर निरीक्षण के दौरान कहीं भी गंदगी पाई गई तो संबंधित अधिकारी समेत कार्य करने वाले संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!