TRENDING TAGS :
बकरीद पर लखनऊ की मस्जिद व ईदगाहों में पढ़ी गई नमाज, ऐशबाग ईदगाह पहुंचे दिनेश शर्मा, बोले- 'कमेटी कर रही गाइडलाइन्स का पालन'
Bakrid 2025 Lucknow: बकरीद पर लखनऊ की मस्जिदों और ईदगाहों में अदा हुई नमाज, ऐशबाग पहुंचे दिनेश शर्मा, सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमन-चैन की दुआओं का माहौल।
Lucknow bakra eid day
Bakrid 2025 Lucknow: राजधानी लखनऊ बकरीद के मौके पर शहर की कई छोटी बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। टीले वाली मस्जिद से लेकर ऐशबाग ईदगाह तक भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग अमन चैन की दुआ मांगते हुए नमाज अदा करते नजर आए। इसी बीच ऐशबाग ईदगाह में भाजपा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से बातचीत के बाद कहा कि ईदगाह कमेटी की ओर से सरकार की गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन किया गया है, जो कि सराहनीय है। आपको बता दें कि बकरीद के मौके पर शहर की प्रमुख मस्जिदों के बाहर भारी संख्या मवन पुलिस टीम तैनात रही।
टीले वाले मस्जिद में डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने अदा की नमाज
आपको बता दें कि बकरीद के मौके पर ऐशबाग ईदगाह में करीब 10 हजार लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। वहीं, टीले वाली मस्जिद में भी करीब डेढ़ लाख लोगों ने एक साथ नमाज अदा करते हुए देश में अमन और चैन की दुआ की। इसी प्रकार आसफी मस्जिद में भी भारी संख्या में शिया मुसलमानों ने नमाज अदा की। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बकरीद पर हुई नमाज में अपनी पहली दुआ देश की तरक्की और विकास को लेकर मांगी। वहीं, दूसरी दुआ में भारतीय सेना की मजबूती की कामना की।
मस्जिद व ईदगाह के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, DM भी रहे मौजूद
आपको बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी., लखनऊ के जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर समेत कई पुलिस अधिकारी ईदगाह के बाहर पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मुश्तैद है। आपको बता दें कि बकरीद के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस की ओर से चिन्हित इलाकों में 1300 अराजपत्रित अधिकारी के साथ साथ 14 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। इसके साथ ही 7 कम्पनी पीएसी बल व 1 कम्पनी आरआरएफ की भी तैनाती की गयी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge