×

विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भरवारा एसटीपी सुएज इन इंडिया ने किया वृक्षारोपण

Lucknow news: पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत सुएज इन इंडिया, सूडा और डूडा ने नई पहल करते हुए भरवारा एसटीपी परिसर में पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

Sumit Yadav
Published on: 5 Jun 2025 6:36 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow news: पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत सुएज इन इंडिया, सूडा और डूडा ने नई पहल करते हुए भरवारा एसटीपी परिसर में पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर भरवारा एसटीपी परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। साथ में सिंदूर का पौधा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिसे महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने पूरे भावनात्मक जुड़ाव के साथ लगाया। यह पौधा मातृत्व, संस्कृति और प्रकृति के सम्मान का प्रतीक माना गया।

महिला समूहों की भागीदारी अत्यंत प्रेरणादायक

सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश है, बल्कि यह मातृ-भावना के प्रति हमारी श्रद्धांजलि भी है। इस अभियान में महिला समूहों की भागीदारी अत्यंत प्रेरणादायक है और सुएज इन इंडिया इस अभियान में हर संभव समर्थन दे रही है।

कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मचारी हुए शामिल

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सूडा, डूडा और सुएज इन इंडिया के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के इस अनूठे संगम ने भरवारा एसटीपी को एक जीवंत उदाहरण बना दिया कि जब संस्थाएं और आमजन साथ मिलकर काम करें, तो सकारात्मक बदलाव निश्चित है। आने वाले समय में लोग अगर इसी तरह से पर्यावरण प्रेम करने लगेगें तो निश्चत रूप से बदलाव आएगा। प्रकृति फिर से हरी भरी हो जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sumit Yadav

Sumit Yadav

मेरा नाम सुमित यादव है और मैं प्रयागराज का रहने वाला हूँ। पत्रकारिता में आने से पहले मैंने अपने करियर की शुरुआत फोटो पत्रकारिता से की थी। कैमरे के साथ काम करते-करते जब कलम भी थाम ली, तो लोगों की आवाज़ बन गया। साल 2014 में मैंने बतौर रिपोर्टर अपने पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की। इस दौरान मैंने राजस्थान पत्रिका (रायपुर), ईटीवी भारत (प्रयागराज), पत्रिका डिजिटल यूपी (प्रयागराज) और अमर उजाला (पंचकूला, चंडीगढ़) जैसे संस्थानों के साथ काम किया है। फिलहाल मैं न्यूज़ट्रैक (लखनऊ) के साथ जुड़कर पत्रकारिता का काम कर रहा हूँ और लोगों की बातों को आवाज़ देने का काम लगातार कर रहा हूँ।

Next Story