TRENDING TAGS :
Lucknow News: सेना पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर, तुरंत मिल गई जमानत
Lucknow News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में सरेंडर किया। उसके महज पांच मिनट बाद कोर्ट ने 20-20 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर राहुल जमानत दे दी।
Opposition leader Rahul Gandhi appears in Lucknow court (Photo: Social Media)
Lucknow News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में सरेंडर किया। यह पेशी सेना पर कथित विवादित टिप्पणी से जुड़े मामले में हुई, जिसमें कोर्ट ने पूर्व में समन जारी किया था। सरेंडर के महज पांच मिनट बाद एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा की कोर्ट ने 20-20 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर राहुल जमानत दे दी।
साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
राहुल गांधी दिल्ली से लखनऊ पहुंचने के तुरंत बाद सीधे एसीजेएम-III आलोक वर्मा की कोर्ट में पहुंचे। दोपहर करीब 1:45 बजे अदालत में दाखिल हुए और लगभग एक घंटे तक न्यायिक प्रक्रिया में शामिल रहे। इस दौरान कांग्रेस साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कानूनी टीम मौजूद रही। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में रहा। लखनऊ पुलिस ने अदालत के अंदर और बाहर चाक-चौबंद इंतजाम किए थे। इस बीच कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता अदालत के बाहर जुटे थे।
अदालत के बाहर जमकर नारेबाज़ी
जिन्होंने राहुल गांधी जिंदाबाद, देश का पीएम कैसा हो राहुल गांधी जैसा हो के नारों और पार्टी के झंडों के साथ समर्थन जताया। इस अदालत के बाहर का माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा नजर आया। हालांकि कोर्ट परिसर के बाहर हल्का तनाव भी देखने को मिला, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा की गाड़ियों को पुलिस ने रोक लिया। उसके बाद पुलिस से नोकझोंक देखने को मिली। दोनों नेता पैदल चलकर कोर्ट परिसर में दाखिल हो गए।
पहले पांच बार नहीं हुए थे हाजिर
यह घटना कांग्रेस समर्थकों और स्थानीय पुलिस के बीच टकराव की स्थिति का कारण बन गई। यह राहुल गांधी का मामला सेना पर कथित विवादित टिप्पणी से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी को पहले पांच बार समन भेजे गए थे, लेकिन वह किसी भी तारीख पर अदालत में हाजिर नहीं हुए थे। इसके चलते वादी पक्ष ने नाराजगी जताई थी और कोर्ट ने उन्हें अनिवार्य रूप से पेश होने का आदेश दिया था। राहुल गांधी के अधिवक्ता की कोर्ट ने पेशी से छूट की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी।
निजी मुचलकों पर कोर्ट से जमानत
उसके बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश होकर आत्मसमर्पण किया। उसके बाद उनके अधिवक्ता ने जमानत याचिका दाखिल की। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा की अदालत ने पांच मिनट की सुनवाई के बाद उन्हें 20-20 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर जमानत दे दी। इस दौरान कोर्ट में राजनीतिक हलचल और भारी भीड़ भी देखने को मिली।
जमानत के बाद हुए दिल्ली रवाना
उसके साथ ही राहुल गांधी को स्वयं हाजिर होने का अदालत ने आदेश दिया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी तुरंत अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। पूरे घटनाक्रम के दौरान राहुल गांधी शांत और संयमित नजर आए, जबकि पार्टी नेताओं ने 'कानूनी प्रक्रिया का सम्मान बताया। यह पेशी न सिर्फ कानूनी दृष्टिकोण से अहम रही है, अब आने वाले दिनों में यह मामला एक बार फिर से सुर्खियों में रह सकता है, क्योंकि अब अदालत में अगली सुनवाई की तारीख तय की जाएगी।
सेना पर दिए मामले में सुनवाई
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी पर मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बयान में कहा था कि चीनी सैनिक भारतीय जवानों को पीट रहे हैं। यह टिप्पणी 9 दिसंबर 2022 को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के संदर्भ में की गई थी। इस शिकायत में कहा गया था कि राहुल गांधी का यह बयान तथ्यहीन और भ्रामक है, इससे भारतीय सेना का मनोबल प्रभावित हुआ है। इससे देशवासियों और सैनिकों के परिजनों की भावनाएं आहत हुईं।
कोषाध्यक्ष की गाड़ी का एक्सीडेंट
लखनऊ एयरपोर्ट से राहुल गांधी के कोर्ट जाते वक्त रास्ते में शहीद पथ पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह गाड़ी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शिव पांडे की थी। हादसे के समय वे गाड़ी में मौजूद नहीं थे। वह किसी अन्य गाड़ी से एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को रिसीव करने के बाद कोर्ट से लिए निकले गए थे। कुछ देर बाद पीछे से गाड़ी को ड्राइवर लेकर आ रहा था। उसी समय कार का शहीद पथ पर एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी में मौजूद ड्राइवर को हल्की चोट आई है। वह स्वास्थ्य है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!