Lucknow News: लखनऊ के फन रिपब्लिक मॉल में पहली बार स्पोर्ट्स चैंपियनशिप : 8 से 22 जून तक चलेगा मनोरंजन और खेल का धमाका

फन रिपब्लिक मॉल में आयोजित हो रहे इस 15 दिवसीय इवेंट में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, क्विज़, गेम्स और फन एक्टिविटीज होंगी। 9 से 12 जून तक क्रिकेट की धूम मचेगी, जिसमें स्कूल, कॉलेज और क्रिकेट क्लब्स की टीमें हिस्सा लेंगी।

Virat Sharma
Published on: 8 Jun 2025 7:54 PM IST
Lucknow News
X

Fun Republic Mall, Lucknow

Lucknow Today News: गर्मी की छुट्टियों में लखनऊवासियों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है फन रिपब्लिक मॉल जहां 8 जून से 22 जून तक आयोजित कर रहा है फन का स्पोर्ट्स चैंपियन नामक एक अनोखा आयोजन, जिसमें बच्चों और युवाओं के लिए हर दिन कुछ नया और रोमांचक होगा। इस आयोजन का उद्घाटन किया पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी और यूपीसीए की सीनियर महिला चयन समिति की अध्यक्ष प्रियंका शैली मिश्रा ने।

पहली बार मॉल में इतने स्पोर्ट्स एक साथ

फन रिपब्लिक मॉल में आयोजित हो रहे इस 15 दिवसीय इवेंट में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, क्विज़, गेम्स और फन एक्टिविटीज होंगी। 9 से 12 जून तक क्रिकेट की धूम मचेगी, जिसमें स्कूल, कॉलेज और क्रिकेट क्लब्स की टीमें हिस्सा लेंगी। 13 से 15 जून के बीच बास्केटबॉल का आयोजन होगा, जबकि 16 जून को जिम्नास्टिक और 17 को वेटलिफ्टिंग की बारी होगी। 18 जून को शतरंज प्रतियोगिता, 19 और 20 जून को बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस मुकाबले होंगे। खास बात यह कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मॉल ‘योगमय’ हो जाएगा।



प्रतिभाओं को मिलेगा मंच, विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट

इस आयोजन की एक और खास बात यह है कि 9 से 22 जून तक रोज़ाना पिकल बॉल की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। फन रिपब्लिक मॉल के इस अनूठे इवेंट को लखनऊ के निवासियों से जबरदस्त प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है। फन रिपब्लिक मॉल के जनरल मैनेजर अश्वनी सिंह ने बताया कि यह आयोजन लखनऊ के युवाओं और बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर देता है। मॉल में आने वाले ग्राहक ना सिर्फ शॉपिंग कर पाएंगे, बल्कि हर दिन नए-नए खेलों का भी अनुभव ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि 15 दिन तक लगातार चलने वाले इस इवेंट में भाग लेने वाले विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। यह पहली बार है जब किसी मॉल में इतने सारे खेलों को एक साथ शामिल किया गया है।

जानिए कहां मिलेगी पूरी जानकारी

इस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप से जुड़ी हर जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी और दर्शक फन रिपब्लिक मॉल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते हैं। वहीं फन रिपब्लिक मॉल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ शॉपिंग डेस्टिनेशन ही नहीं, बल्कि लखनऊवासियों के लिए मनोरंजन और गतिविधियों का भी प्रमुख केंद्र है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!