SRMU छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला: छात्र संगठन हुए लामबंद, उच्च शिक्षा विभाग दर्ज कराएगा FIR

Lucknow News: SRMU में छात्रों पर लाठीचार्ज, छात्र संगठनों ने की FIR की मांग

Virat Sharma
Published on: 3 Sept 2025 11:31 AM IST (Updated on: 3 Sept 2025 11:34 AM IST)
SRMU छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला: छात्र संगठन हुए लामबंद, उच्च शिक्षा विभाग दर्ज कराएगा FIR
X

SRMU Lathicharge ( Image- Credit- Newstrack)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी में स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ छात्र संगठन लामबंद हो गए हैं, जिनमें समाजवादी छात्र महासभा, एबीवीपी, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और एनएसयूआई समेत सभी छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गौरतलब है कि सोमवार को श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लॉ डिग्री की मान्यता और अवैध फीस वसूली के खिलाफ प्रदर्शन किया था। किस दौरान नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारीबाजी की थी स्थिति तब बिगड़ गई जब मौके पर पहुंची पुलिस में बल प्रयोग करके छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज किया।

सरकार छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं : उच्च शिक्षा मंत्री

बीते दिन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, माती में एलएलवी पाठ्यक्रम की मान्यता का समय से नवीनीकरण न कराए जाने के कारण छात्रों के भविष्य में अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके साथ ही प्रवेश के समय अवैध वसूली और छात्रों की न्यायोचित मांगों को दबाने के लिए बाहरी तत्वों को सहयोग देने जैसी घटनाएं अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त से जांच कराए जाने और विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह मान्यता और पाठ्यक्रम संचालन संबंधी सभी मानकों का पालन करे और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे।


छात्र संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

वही इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि अगर लाठी चार्ज छात्रों पर नहीं की जाती तो स्थिति नहीं बिगाड़ पाती छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर दूसरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा। वहीं एनएसयूआई का कहना है कि शांतिपूर्ण तरह से प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के ऊपर लाठी चार्ज करना बेहद गलत है। हम घायल छात्रों का समर्थन करते हैं और पुलिस यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कार्रवाई की मांग करते हैं। वही रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर समाजवादी छात्र ने भी निंदा की है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


विश्वविद्यालय ने रखा अपना पक्ष

इस पूरे मामले को लेकर श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के रजिस्टर का कहना है कि संस्थान से 11 हजार विद्यार्थी जुड़े हैं केवल 240 छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अपनी साख को दांव पर क्यों लगाए छवि धूमिल करने की कोशिश की गई तो विश्वविद्यालय प्रशासन विधि कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि रविवार को कुछ संगठनों ने इस कार्रवाई को छात्रों की मान्यता संबंधी मांग से जोड़कर भ्रामक प्रचार किया था।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!