Lucknow News: कंकड़ थमाकर सोने की चेन व अंगूठी ले गए टप्पेबाज! आलमबाग बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे युवक के साथ हुई टप्पेबाजी

Lucknow News: लखनऊ में पुलिस टीम की ओर से हो रही गश्त व सख्ती के बावजूद टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 May 2025 4:55 PM IST
Lucknow News
X

thieves Swap Pebbles for Gold Chain and Ring at Alambagh Bus Station (Photo: Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस टीम की ओर से हो रही गश्त व सख्ती के बावजूद टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इन घटनाओं के बीच लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन के पास से टप्पेबाजी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया, जहां मंगलवार को बस का इंतजार कर रहे युवक के साथ टप्पेबाजों ने झांसे में लेकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कानपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था युवक

बताया जाता है कि कानपुर के वसन्त विहार के रहने वाले अभिषेक प्रताप सिंह मंगलवार की सुबह कानपुर जाने के लिए आलमबाग बस अड्‌डा पहुंचे थे। यहां वे बस स्टेशन के पास मौजूद होटल मैट्रो के पास खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। अभिषेक ने बताया कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनके पास आकर प्राइवेट गाड़ी से कानपुर चलने के लिए कानपुर चलने के लिए पूछा। प्राइवेट गाड़ी से कानपुर जाने की बात पर उन्होंने रजामंदी दिखाई, जिसके बाद एक और व्यक्ति आया और सरकारी गाड़ी के आगे कानपुर जाने वाली प्राइवेट गाड़ी खड़ी होने की बात कही और आगे साथ में ही चल दिये।

'गाड़ी में सोना ले जाने की अनुमति नहीं': युवक के बोले टप्पेबाज

पीड़ित के अनुसार, प्राइवेट गाड़ी से कानपुर ले जाने की बात करने आए दोनों युवकों में से एक युवक ने कहा कि जो गाड़ी कानपुर जा रही है, उसमें सोना जा रहा है इसलिए उसमें सोना ले जाना मना है तो आप भी अपना सोना उतारकर बैग में रख लीजिए। अभिषेक ने बताया कि युवकों की बात पर उन्होंने अपनी सोने की अंगूठी और गले में पहनी सोने की चेन उतारकर अपनी जेब में रख ली। तभी युवकों ने बातों में उलझाकर एक लिफाफे में कंकड़ भर कर थमा दिया और इसी बीच धोखे से सोने की चेन व अंगूठी वाला पैकेट बदलकर अपने पास रख लिया।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

पीड़ित के अनुसार, आरोपी मौके से चले गए। थोड़ी देर पर उन्होंने जब जेभ में रखा लिफाफा खोला तो ठगी का एहसास हुआ। लिफाफे के भीतर उसकी सोने की चेन और अंगूठी के स्थान पर उसमें कंकड़ मिले। टप्पेबाजी का पता चलते ही पीड़ित आलमबाग थाने पहुंचा और इस मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। आलमबाग थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किए जा रहे हैं। अभियुक्तों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story