TRENDING TAGS :
नाले में गिरकर 7 साल के बच्चे की गई जान, उसके बाद जागे अधिकारी, बनेगी सुरक्षा दीवार
Lucknow News: लखनऊ के सदर इलाके में 7 साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई। यह घटना लखनऊ विकास प्राधिकरण की लापरवाही के कारण हुई।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के सदर इलाके में हुई हृदय विदारक घटना में 7 साल के एक बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की घोर लापरवाही का नतीजा था। जिसने बार-बार की गई चेतावनी को नजरअंदाज किया। अब इस दुखद घटना के बाद एलडीए हरकत में आया है, उसने हैदर कैनाल नाले के किनारे सुरक्षा दीवार बनाने का ऐलान किया है।
नाले में फिसल कर बच्चा डूबा
शहर के रामलीला मैदान के पास आपने दोस्तों के साथ खेल रहा वीर नाम का बच्चा अचानक हैदर कैनाल नाले में फिसल गया था। उस नाले में तेज बहाव के कारण बचाया नहीं जा सका था। स्थानीय लोगों और पार्षद अमित चौधरी ने बताया कि जब एलडीए ने नाले के किनारे निर्माण कार्य किया था, तब ही लोगों ने सुरक्षा रेलिंग या दीवार लगाने की मांग की थी, लेकिन लोगों की बातों को अनसुना कर दिया गया था। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि जल्द ही हैदर कैनाल नाले का सर्वे कराया जाएगा और सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू होगा।
सुरक्षा दीवार का होगा निर्माण
उन्होंने माना कि सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना बेहद जरूरी था। बता दे कि लगभग 70 मीटर चौड़ा और 8.5 किलोमीटर लंबा यह नाला पारा से लेकर 1090 चौराहे तक फैला हुआ है। इसके नीचे झुग्गियों में रहने वाले परिवार अक्सर अपने बच्चों के साथ रामलीला मैदान में आते हैं। अब बच्चे के नाले में डूबने की बड़ी घटना ने अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार करते थे। इस हादसे के बाद नींद से जाग करके एलडीए ने दीवार का निर्माण करवाने की घोषणा की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!