TRENDING TAGS :
लखनऊ के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई करने का आरोप
लखनऊ नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, परिजनों ने पिटाई और पैसे मांगने का आरोप लगाया।
Lucknow Rehab Center Death Family Alleges Patient Beaten to Death at DeAddiction Hospital
Lucknow News: लखनऊ के चिनहट स्थित निश्चय अस्पताल एवं नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहित यादव के रूप में हुई है, जिसकी लत छुड़ाने के लिए परिवार ने उसे केंद्र में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि नशा छुड़ाने के नाम पर मोहित की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके चलते उसकी जान गई। मृतक मोहित यादव के भाई रोहित यादव का कहना है कि नशा मुक्ति केंद्र की ओर से लगातार पैसे की मांग करता था और धमकी भी देता था। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद नशा मुक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली और वहां होने वाले कथित उत्पीड़न पर भी अब सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं।
शराब का आदी था युवक, 26 अगस्त को डिस्चार्ज होकर घर हुई वापसी
निराला नगर के रहने वाले रोहित यादव ने बताया कि उनका भाई मोहित शराब का आदी था। परिवार ने उसकी शराब की लत छुड़ाने के लिए दो महीने पहले चिनहट स्थित निश्चय अस्पताल एवं नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। 26 अगस्त को जब मोहित को डिस्चार्ज कराया गया तो उसने घर लौटते समय बताया कि केंद्र में मरीजों को बुरी तरह पीटा जाता है।
5 दिन के लिए दोबारा हुआ भर्ती
डिस्चार्ज के बाद मोहित फिर से शराब पीने लगा। जब इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की गई तो उन्होंने उसे 5 दिन के लिए दोबारा भर्ती करने की बात कही। 31 अगस्त की रात अस्पताल टीम मोहित को लेने घर आई और उसे केंद्र ले गई। अगले दिन कपड़े देने पहुंचीं मां से अस्पताल वालों ने पैसे मांगे। पैसे न मिलने पर अस्पताल मालिक रत्नाकर तिवारी ने पर धमकी दी।
मृतक के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक के भाई रोहित ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात अस्पताल मालिक ने फोन कर मोहित की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद दोबारा फोन आया और परिजनों को लोहिया अस्पताल बुलाया गया। वहां पहुंचने पर मोहित मृत अवस्था में मिला। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी आधे घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक के भाई रोहित का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से उसके भाई को नशे की लत छुड़वाने के लिए बेरहमी से पीटा गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने पुलिस थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है और साथ ही जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!