Lucknow News: 'तहसील दिवस पर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंची महिला', अधिकारियों से बोली- पति कर रहा प्रताड़ित, लखनऊ पुलिस नहीं ले रही एक्शन

Lucknow News: यह घटना न सिर्फ लखनऊ पुलिस पर सवाल उठाती है, बल्कि एक सिस्टम की खामोशी भी उजागर करती है, जो अत्याचार झेलती महिला की चीख तक अनसुनी कर रहा है।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 Aug 2025 12:57 PM IST
Lucknow News: तहसील दिवस पर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंची महिला, अधिकारियों से बोली- पति कर रहा प्रताड़ित, लखनऊ पुलिस नहीं ले रही एक्शन
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ में महिलाओं के लिए न्याय की उम्मीद अब सिस्टम की दीवारों से टकरा रही है। इस जीता जागता उदाहरण शनिवार को लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील दिवस में देखने को मिला, जहां गोसाईगंज की एक पीड़िता जब थाने से इंसाफ न मिलने पर मोहनलालगंज तहसील दिवस में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंची। महिला के हाथ में पेट्रोल देखकर पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। महिला ने फूट-फूट कर अधिकारियों के सामने बताया कि वह महीनों से पति की प्रताड़ना का शिकार है लेकिन थानेदारों ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। यह घटना न सिर्फ लखनऊ पुलिस पर सवाल उठाती है, बल्कि एक सिस्टम की खामोशी भी उजागर करती है, जो अत्याचार झेलती महिला की चीख तक अनसुनी कर रहा है।

इंसाफ की तलाश में पेट्रोल लेकर आई महिला, आत्मदाह की धमकी से प्रशासन में हड़कंप

मोहनलालगंज तहसील परिसर शनिवार को उस वक्त सन्न रह गया, जब एक महिला हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह की धमकी देने लगी। महिला के इस कदम से अफसरों और पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। भीड़ में खड़े लोगों की आंखों के सामने एक पीड़िता की चीख थी कि थाने वाले सुनते नहीं, अब कहां जाएं? महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति आए दिन उसे पीटता है, मानसिक प्रताड़ना देता है और उस पर गंदी वीडियो बनाने का भी आरोप है। महिला का कहना है कि ये उसका दूसरा विवाह है, लेकिन शादी के बाद से वह रोज यातना झेल रही है। वह कई बार गोसाईगंज थाने गई, लेकिन हर बार उसे टरका दिया गया।

गोसाईगंज पुलिस पर गंभीर आरोप- 'FIR तक नहीं लिखी'

पीड़िता का कहना है कि उसने गोसाईगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई FIR दर्ज नहीं की गई। महिला ने अधिकारियों को बताया कि उसे यह तक कहा गया कि घर का मामला है, सुलझा लो। पीड़िता ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस की ये लापरवाही अब सोशल मीडिया पर सवाल बन गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसीपी रजनीश वर्मा और एसडीएम पवन पटेल पहुंचे। उन्होंने महिला को शांत किया और तत्काल पुलिस को निर्देश दिए कि पूरे मामले की जांच की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए। पीड़िता को अलग कमरे में ले जाकर उसकी शिकायतों को विस्तार से सुना गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, महिला सुरक्षा के दावों की खुली पोल

घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अधिकारियों के सामने रोती और पेट्रोल डालने की कोशिश करती दिख रही है। लोगों का कहना है कि जब सिस्टम थानों पर सुनवाई नहीं देता, तो महिलाएं मजबूरी में जान देने को क्यों मजबूर होती हैं? आपको बता दें कि यह घटना सरकार और पुलिस की महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की भी पोल खोलती है। महिला संगठनों ने इस पर संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर से स्वतंत्र जांच की मांग की है। सवाल यह है कि जब एक महिला को आत्मदाह की नौबत आ जाए, तब प्रशासन की सक्रियता क्यों जागती है?

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!