TRENDING TAGS :
Lucknow News: एलडीए अधिकारियों की खैर नहीं! समय पर काम न करने पर होगी सख्त कार्रवाई
Lucknow News: सभी अनुभागाध्यक्षों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से लंबित मामलों को निपटाने का निर्देश दिया है।
एलडीए अधिकारियों की खैर नहीं! समय पर काम न करने पर होगी सख्त कार्रवाई (photo: social media )
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में कामकाज को लेकर लापरवाही अधिकारियों को भारी पड़ने वाली है। मुख्यमंत्री आवास एवं नियोजन विभाग, लखनऊ मंडल आयुक्त व जिलाधिकारी लखनऊ से जुड़े मामलों के निस्तारण में लगातार हो रही देरी और ढिलाई पर प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अपनाया है। सभी अनुभागाध्यक्षों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से लंबित मामलों को निपटाने का निर्देश दिया है।
शासन स्तर पर प्राधिकरण की कार्यशैली
सचिव विवेक श्रीवास्तव की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया कि बार-बार याद दिलाने के बावजूद कई अधिकारी न तो मामलों का निपटारा कर रहे हैं न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई रिपोर्ट भेज रहे हैं। इस लापरवाही के कारण शासन स्तर पर प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं और उच्चाधिकारियों के सामने भी कई बार असहज स्थिति पैदा हो जाती है। सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने अनुभागों से जुड़े मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्हें अधिकतम 10 दिनों का समय दिया गया है।
अधिकारी या कर्मचारी को जिम्मेदार
इस समय सीमा के भीतर अधिकारियों को कार्रवाई रिपोर्ट पत्रावली के साथ प्रस्तुत करनी होगी। सचिव ने साफ किया कि अगर तय समय में रिपोर्ट नहीं सौंपी गई, तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को जिम्मेदार माना जाएगा। इस लापरवाही को उनकी वार्षिक चरित्र पंजिका (ACR) में प्रतिकूल प्रविष्टि के रूप में दर्ज किया जाएगा। इसका सीधा असर उनकी भविष्य की पदोन्नति और अन्य लाभों पर पड़ेगा। इस स्थिति को आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि अब किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह चेतावनी कई बार दिए गए पत्रों के बाद दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!