आत्महत्या या हादसा! फुटओवर ब्रिज से नीचे गिरा युवक.... मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

लखनऊ इंजीनियरिंग कॉलेज के पास फुटओवर ब्रिज से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 Sept 2025 12:55 AM IST
Lucknow news
X

Young man dies after falling from foot over bridge near Engineering College in Lucknow

Lucknow News: लखनऊ में जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शुक्रवार देर रात एक ऐसा हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दरअसल, देर रात अचानक जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बने फुटओवर ब्रिज से नीचे गिरकर एक युवक की बेरहमी से मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस वक्त युवक सड़क पर गिरा, उस दौरान मौके पर ही भारी मात्रा में खून सड़क पर फैल गया। आसपास मौजूद लोग युवक को उठाने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। आनन फानन में इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम का कहना है कि शुरुआती जांच में मृतक की पहचान सतीश के रूप में हुई है। मृतक से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि प्राथमिक जांच में पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद लेते हुए फुटेज खंगाली जा रही है और घटनास्थल के आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है।

हादसा या आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व मामले में हो रही जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला हादसा का है या आत्महत्या का है। इसके साथ ही किसी अन्य कारण से युवक की गिरकर मौत हुई है, इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। युवक के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!