Lucknow News: ग्रामीण बने जज... युवक को चोर समझकर दे दी सजा! पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के बिजनौर इलाके में एक युवक को ग्रामीणों ने चोरी के शक में पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। युवक की हालत गंभीर है और उसकी पहचान की कोशिश जारी है। भीड़ हिंसा पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 July 2025 6:46 PM IST
Lucknow news
X

Mob Ties Youth to Tree Beats Him Brutally Over Theft Suspicion in Lucknow's Bijnor

Lucknow News: लखनऊ के बिजनौर इलाके में मंगलवार-बुधवार की रात कानून को भीड़ ने अपने हाथ में ले लिया। शाहपुर मझिगवां गांव में एक अज्ञात युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पेड़ से बांध दिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। युवक की हालत इतनी खराब हो गई कि वह बोलने और सुनने की स्थिति में भी नहीं रहा। पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीण युवक से गाली-गलौज करते और मारते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने घायल युवक को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह मामला ना सिर्फ ग्रामीण मानसिकता बल्कि कानून व्यवस्था और भीड़ हिंसा की गंभीरता को उजागर करता है। पुलिस अब हमलावरों की पहचान में जुटी है।

चोरी का शक होने पर ग्रामीणों ने दिखाई क्रूरता, पेड़ से बांधकर की पिटाई

लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के शाहपुर मझिगवां गांव में मंगलवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक युवक को सुनील नामक दुकानदार के घर में घुसते हुए देखा। ग्रामीणों का दावा है कि युवक चोरी की नीयत से आया था और खिड़की से झांक रहा था। शोर मचाने पर वह भागा लेकिन ग्रामीणों ने जंगल में घुसते समय पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने गांव में लाकर पेड़ से बांध दिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक पर गालियां बरसाई जा रही हैं और कुछ ग्रामीण मारपीट से उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

युवक को इतना पीटा कि नहीं बता पा रहा अपनी पहचान

बिजनौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के अनुसार, ग्रामीणों ने युवक को चोरी के शक में पकड़ने की सूचना दी थी। पुलिस के पहुंचने पर युवक घायल अवस्था में मिला। पहले ग्रामीणों ने कहा कि वह भागते समय गिर गया था, लेकिन वायरल वीडियो से उनकी कहानी पर सवाल उठने लगे हैं। घायल युवक इतनी बुरी हालत में है कि वह अभी तक अपना नाम-पता नहीं बता सका। पुलिस उसकी पहचान और पृष्ठभूमि का पता लगाने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि वह किसी गिरोह का हिस्सा हो सकता है, लेकिन पुख्ता पुष्टि बाकी है। इस घटना ने एक बार फिर सवाल उठाया है कि क्या भीड़ को कानून अपने हाथ में लेने का हक है? अगर युवक दोषी था भी, तो उसे कानून के हवाले किया जाना चाहिए था। पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले ग्रामीणों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!