×

लखनऊ पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़: 1 बदमाश घायल अवस्था में हुआ गिरफ्तार, 3 आरोपी मौके से हुए फरार

Lucknow News: लखनऊ के महानगर इलाके में पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से कुलदीप नामक अपराधी घायल होकर गिरफ्तार हुआ, जो 16 मामलों में वांछित है। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद हुए, जबकि तीन साथी फरार हैं। पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 July 2025 12:43 AM IST
Lucknow news
X

Lucknow Police Encounter Serial Thief Kuldeep Shot and Caught 3 Accomplices Escape Mahanagar area

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में लूट, चोरी और छिनैती जैसी वारदातों को निजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी बीच बुधवार देर रात लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के सौमित्र वन (अकबरनगर) इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 16 मुकदमों में वांछित बदमाश कुलदीप के पैर में गोली लगी, जिसे मौके पर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि कुलदीप बुद्धबाजार व अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पॉकेटमारी और चोरी करता था। वहीं, उसके तीन साथी फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है और फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है।

अकबरनगर सौमित्र वन के पास हुई मुठभेड़

मिली जनकारी के अनुसार, लखनऊ के महानगर पुलिस सौमित्र वन अयोध्या रोड इलाके में मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मौके पर जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा जब उनका पीछा किया गया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसी बीच पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में कुलदीप नाम के शातिर अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

मौके से फरार हुए 3 शातिर, 16 मुकदमों में वांछित है घायल कुलदीप

पुलिस टीम का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान कुलदीप के तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं, मुठभेड़ में घायल बदमाश कुलदीप पर पॉकेटमारी, लूट, चोरी जैसे संगीन मामलों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। वह बुद्धबाजार, महानगर और हजरतगंज जैसे व्यस्त क्षेत्रों में सक्रिय था। पुलिस ने मोके से से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। इससे साफ है कि ये बदमाश किसी वारदात की फिराक में थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द ही फरार बदमाश भी पकड़ लिए जाएंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!