TRENDING TAGS :
UP News: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस! IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट हुई जारी, 19 ADM को मिली नई तैनाती
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 19 अपर जिलाधिकारी स्तर के IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सभी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में नई तैनाती मिली है। यह कदम प्रशासनिक मजबूती और जिलों में सुशासन की दिशा में उठाया गया है। देखें पूरी लिस्ट किसे कहां भेजा गया।
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश की प्रशासनिक व्यावस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए बीते लंबे समय से अलग अलग विभागों में तैनात IAS अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच प्रशासनिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार देर शाम 19 अपर जिलाधिकारी (ADM) स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया। ये सभी अधिकारी फिलहाल सहायक कलेक्टर के रूप में विभिन्न जिलों में कार्यरत थे। अब उन्हें राज्य के अन्य जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर नई तैनाती दी गई है। यह तबादला आदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया है। तबादलों का उद्देश्य जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना बताया जा रहा है।
इन अधिकारियों को मिली नई ज़िम्मेदारी
शासन की ओर से जारी हुई सूची के अनुसार, इशिता किशोर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली, स्मृति मिश्रा को बिजनौर, स्वाति शर्मा को आगरा, और शिशिर कुमार सिंह को अलीगढ़ भेजा गया है। वहीं, वैशाली को कन्नौज, गुंजिता अग्रवाल को बाराबंकी, नितिन सिंह को वाराणसी और अनुभव सिंह को कानपुर नगर में नई तैनाती मिली है। इसके अलावा साई आश्रित शाखमुखी को बदायूं, नारायण भाटिया को हरदोई, महेन्द्र सिंह को मिर्जापुर, चलुवाजु आर. को लखीमपुर खीरी, तथा काव्या सी. को इटावा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
सूची में अन्य अधिकारियों के तबादले भी शामिल
तबादले की इस सूची में दीपक सिंघनवाल को गाजियाबाद, साहिल कुमार को लखनऊ, रिंकू सिंह राही को शाहजहांपुर, भारती मीणा को प्रयागराज, प्रतीक्षा सिंह को अंबेडकर नगर और दामिनी एम. दास को सीतापुर में नई जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी अधिकारियों तय जिलों में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दी गयी है। ये सभी अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में प्रशासनिक अनुभव रखते हैं और शासन को उम्मीद है कि उनके योगदान से संबंधित जिलों में जनहित के कार्यों में गति आएगी। प्रशासनिक हलकों में इन तबादलों को महत्वपूर्ण और रणनीतिक माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!