इंतजार खत्म! यूपी में होने वाली है मानसून की एंट्री, अगले कुछ दिन खूब बरसेंगे बदरा

UP Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक यूपी में मानसून के प्रवेश के साथ ही दक्षिणी हिस्सों मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी समेत तराई के 13 जनपदों में भारी वर्षा हो सकती है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 17 Jun 2025 4:44 PM IST
Lucknow News
X

UP Weather Update

UP Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में झुलसा देने वाली तपिश से जल्द ही राहत मिलने वाली है। यूपी में मानसून दस्तक देने जा रहा है। जिसके बाद झमाझम बारिश होगी और गर्मी की तपिश भी ठंडी हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 18 जून को शाम या फिर 19 जून तक मानसून पूर्वी इलाकों से होते हुए उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगा। जिसके बाद यूपी में आसमान में काले घनघोर बादलों की आवाजाही शुरू होगी और झिमझिम बरसात होगी। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दस्तक देने के साथ ही 19 और 20 जून को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

13 जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक यूपी में मानसून के प्रवेश के साथ ही दक्षिणी हिस्सों मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी समेत तराई के 13 जनपदों में भारी वर्षा हो सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के 22 जनपदों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश होने से मौसम खुशगवार हो जाएगा। जिससे भीषण गर्मी की मार झेलने वाले बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी और प्रयागराज जनपद में झोंकेदार हवाएं चलने से राहत महसूस होगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 19 व 20 जून को उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र अगले दो-तीन दिनों में एक-दूसरे में मर्ज हो जाएंगे। जिसके बाद मानसूनी बारिश का दौर शुरू होगा। तराई और पूर्वी यूपी से शुरू होकर दक्षिणी और मध्य यूपी समेत बुंदेलखंड को भी मानूसनी बारिश तरबतर कर देगी। बारिश की यह झड़ी अगले चार-पांच दिनों तक लगी रहेगी।

इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, चंदौली, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के संकेत दिये जा रहे हैं।

वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बलिया, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, मऊ, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के इलाकों में व्रजपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!