TRENDING TAGS :
Lucknow News: घर में पालतू कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस के रूप में देना होगा शुल्क
Lucknow News: शहर में देसी और विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते पालने लोगों को अब इसके लिए शुल्क देना होगा। नगर निगम ने दोनों नस्ल के लिए लाइसेंस लेने के लिए न्यूनतम राशि तय की है।
lucknow news
Lucknow News: राजधानी में कुत्ता पालने के लिए अब उनके मालिकों को शुल्क देना होगा। इसकी वैद्यता एक वित्तीय वर्ष के लिए होगी। इसके लिए नगर निगम ने दो तरह की लाइसेंस फीस तय किये है। इस नई मुहीम को सफल बनाने के लिए नगर निगम के परिवर्तन दल की दस्ता अभियान टीम काम करेगी।
शहर में देसी और विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते पालने लोगों को अब इसके लिए शुल्क देना होगा। नगर निगम ने दोनों नस्ल के लिए लाइसेंस लेने के लिए न्यूनतम राशि तय की है। जिसमे देसी नस्ल के कुत्तों के लिए उनके मालिकों को 200 रुपये और विदेशी किसी भी नस्ल के कुत्तों के लिए 1000 रुपये की राशि जमा कर एक वित्तीय वर्ष के लिए लाइसेंस लेना होगा।
नहीं लिया लाइसेंस तो देना होगा जुर्माना
कुत्ता पालने और लाइसेंस न लेने वालों के लिए नगर निगम की परिवर्तन दल की एक टीम बनाई गई है। इसमें अधिकारियों के साथ-साथ अन्य कर्मियों शामिल होंगे । जोकि, रियायसी इलाकों में ज़्यादा तर सुबह के समय अपने दल के साथ चेकिंग अभियान चलाएंगे ।
लाइसेंस लेके निकलना होगा
अब जब भी लोग अपने पालतू कुत्तों को वाक पर लेकर निकलेंगे तो उन्हें अपने साथ उसका लाइसेंस भी लेकर निकलना होगा या तो उसका साक्ष्य रखना होगा। अन्यथा दल द्वारा चेकिंग के दौरान लाइसेंस न मिलने पर दल को चालान करने का पूरा अधिकार होगा। और इसमें लोकल थाने और चौकी का भी सहयोग लिया जाएगा ताकि आम तौर पर ऐसे मौकों पर इस प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
पायलट प्रोजेक्ट मोड पर है अभियान
पशुपालन विभाग के डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि लाइसेंस प्रक्रिया को पाइलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। तीन महीने तक के बच्चे पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं होगा , जबतक उसका वैक्सीनेशन न हो जाये। उसके बाद मालिकों को शुल्क जमा कर लाइसेंस लेना होगा। पहले चरण में दस हज़ार लाइसेंस का टारगेट रखा गया है। जिसमें 1400 लाइसेंस अबतक जारी हुए हैं। प्रोजेक्ट सफल होने पर इसको और आगे बढ़ाया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!