TRENDING TAGS :
Mahoba News : जिला अस्पताल में लापरवाही से वृद्ध की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Mahoba News: परिजनों और अन्य मरीजों ने मांग की है कि इस मामले की जांच कर जिम्मेदार डॉक्टरों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Mahoba News: महोबा जिला अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, जहां इलाज के अभाव में एक वृद्ध मरीज की मौत हो गई। यह मामला गुरुवार रात का है जब चरखारी तहसील के रिवई गांव निवासी मानसी अपने वृद्ध ससुर तुलसीदास को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के चलते जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने बाहर की महंगी दवाएं लिख दीं। मजबूरन मानसी ने 800 रुपये उधार लेकर दवाएं खरीदीं, लेकिन आरोप है कि देर रात तक कोई डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया।
परिजनों का कहना है कि उन्होंने अस्पताल स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने की गुहार लगाई, मगर किसी ने न तो मदद की और न ही मरीज को रेफर किया गया। लंबे इंतजार और इलाज के अभाव में तुलसीदास की हालत बिगड़ती गई और आखिरकार उनकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए।
इसी वार्ड नंबर एक में भर्ती नारुपुरा निवासी लक्ष्मण ने भी बताया कि उन्हें दोपहर करीब ढाई बजे भर्ती किया गया था, लेकिन देर रात तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया। उन्होंने बताया कि जरूरी इंजेक्शन बाहर से खुद 450 रुपये खर्च कर लगवाना पड़ा। मरीजों का कहना है कि यह अस्पताल नहीं बल्कि लापरवाही का अड्डा बन गया है, जहां डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं और मरीजों की जान से खिलवाड़ होता है।
इस पूरी घटना ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और अन्य मरीजों ने मांग की है कि इस मामले की जांच कर जिम्मेदार डॉक्टरों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की यह स्थिति चिंताजनक है, जहां गरीब मरीजों को न इलाज मिलता है और न ही सहानुभूति।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!