TRENDING TAGS :
Mahoba News: सोते समय वृद्धा से लूट, विरोध करने पर चाकू मारकर किया घायल, नकाबपोश बदमाश फरार
Mahoba News: बताया जाता है कि छत्तीबाई अपने पुत्र खेमराज कुशवाहा से अलग एक मकान में अकेली सो रही थी। रात के समय नकाबपोश बदमाश घर में घुस आया और महिला के गले में पड़ी सोने की चेन खींच ली।
Mahoba News
Mahoba News: शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जकरिया पीर मोहल्ला में बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक वृद्ध महिला के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए विरोध पर महिला को चाकू से घायल कर दिया। यह पूरी घटना उस समय हुई जब 80 वर्षीय छत्तीबाई अपने घर में सो रही थीं।
बताया जाता है कि छत्तीबाई अपने पुत्र खेमराज कुशवाहा से अलग एक मकान में अकेली सो रही थी। रात के समय नकाबपोश बदमाश घर में घुस आया और महिला के गले में पड़ी सोने की चेन खींच ली। इसके बाद उनकी नाक की कील नोचने लगा, इस दर्द से छत्तीबाई चीख पड़ीं। शोर मचाते ही बदमाश ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उनका हाथ लहूलुहान हो गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी और उनके पुत्र खेमराज मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुका था।
घायलावस्था में छत्तीबाई को तत्काल कोतवाली लाया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
पीड़िता के पुत्र खेमराज कुशवाहा ने बताया कि उसकी मां अलग मकान में रहती है। बदमाश द्वारा किए गए इस दुस्साहसिक हमले से पूरा मोहल्ला दहशत में है। बहरहाल, इस मामले को लेकर शहर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। वृद्धा का उपचार कराया गया है, अज्ञात बदमाश की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!