TRENDING TAGS :
Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में महिला ने बुजुर्ग पर चाकू से किया हमला
Kaushambi News: महेवाघाट पुलिस का कहना की तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Kaushambi News
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले का है जहां एक महिला एक बुजुर्ग के पास आती है और कुछ देर तक बैठ कर बात करती है बात करते करते बुजुर्ग के ऊपर जानलेवा हमला चाकू से कर देती है। बुजुर्ग के आवाज देने पर ग्रामीण इकठ्ठा होते है वैसे महिला रफ्फू चक्कर हो जाती है। ग्रामीण की मदद से एंबुलेंस बुलाई जाती है और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता।महेवाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 8 बजे सूचना प्राप्त हुई की एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम शिव सिंह पटेल है जो अपने घर के बाहर बैठे हुए थे एक पहचान की महिला इनके पास आती है और वार्तालाप करने के दौरान अचानक से चाकू से हमला कर देती है।
जिससे बुजुर्ग को काफी चोटें आई है बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महेवाघाट पुलिस का कहना की तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।महिला के इस बेखौफ अंदाज से इलाके में सनसनी मच गई की बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करना ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महिला और बुजुर्ग का जमीन विवाद काफी दिनों से चल रहा था इसी रंजिश में महिला ने हमला किया।
।मौके पर महेवाघाट पुलिस पहुंच कर साक्ष्य जुटा कर ग्रामीणों से पूछ ताछ कर रही है। अधिकारियों से जब बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि लम्बे समय से इन दोनों लोगों का विवाद चल रहा था कई बार जमीन की नाप जोख भी हुई लेकिन कर शाम 8 बजे करीब महिला बुजुर्ग के जाती है और जमीन से संबंधित बात करती और बात करते आपस में दोनों की कहा सुनी होती है उसी में महिला को गुस्सा आता है और चाकू से वार कर देती है। और मौके से फरार हो जाती हाला की पुलिस ने महिला के खिलाफ 307 में मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!