TRENDING TAGS :
Mahoba News: महोबा में सनकी आशिक ने फोन काल का बनाया रिकार्ड, मुकदमा दर्ज
महोबा में एक शख्स ने फोन कॉल का रिकॉर्ड बनाया, मामला दर्ज।
Mahoba News: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्रेम में युवती को शादी के लिए रजामंद करने की सारी हदें पार कर 6,159 बार फोन कॉल किया और 315 मैसेज भेजकर रिकार्ड बना डाला। हालाकि युवक की यह सनक उसे भारी पड़ गयी। आशिकी से परेशान होकर युवती ने उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस अब युवक को गिरफ्तारी के लिए खोज रही है और आशिक मियां भागे छिपे घूम रहे है।
पुलिस उप अधीक्षक रवीकान्त गौड़ ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के महोबा डिपो में परिचालक के पद पर कार्यरत चरखारी के एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भैरोगंज का निवासी मोहम्मद रहीस उसे पिछले काफी समय से परेशान कर रहा है। रहीस द्वारा उसके मोबाइल फोन पर लगातार कॉल करके शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है। उसने अब तक एक मोबाइल नंबर से उसे 4,387 बार कॉल किया तो दूसरे नंबर से 1,772 बार कॉल करके परेशान किया है। रईस ने इसके साथ ही उसे 315 बार मैसेज भेजकर भी शादी करने के लिए कहा।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की युवती का आरोप है कि शादी से इनकार करने पर आरोपी युवक उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है । बार-बार कॉल व मैसेज करने के बाद भी जब उसने बात नहीं मानी तो आरोपी ने उसके पिता को धमकाते हुए कहा कि अब वह एसिड अटैक करेगा। इस धमकी से युवती बेहद परेशान है और अपनी नौकरी पर जाने से भी डर रही है। मामले में कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी रहीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उधर पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी द्वारा उसे परेशान करने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। उसने मामले की शिकायत दो साल पहले कोतवाली चरखारी में की थी। इस पर 10 सितंबर 2023 को कोतवाली में हलफनामा देकर आरोपी और उसके परिवारजनों ने दोबारा इस तरह की हरकत न करने की बात कही थी लेकिन इसके बाद से दोबारा दबाव बनाना शुरु कर दिया गया। युवती का आरोप है कि अब रहीस के साथ ही उसके परिवारीजन भी शादी का दबाव बना रहे हैं और शादी करने से मना करने पर उसे जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी मिल रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!