TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: युवक ने शादीशुदा युवती को घर से उठाया, जबरिया शादी के लिए किया विवश, गिरफ्तार
Sonbhadra News: समुदाय विशेष के युवक ने, पहले शादीशुदा युवती को उसके घर उठाया फिर, उसके पति को फोन कर जान से मारने की धमकी भी दी।
समुदाय विशेष के युवक ने आधी रात शादीशुदा युवती को घर से उठाया, जबरिया शादी के लिए किया विवश, गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र । पन्नूगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को आधी रात उसके घर से जबरिया शादी के लिए उठाए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि समुदाय विशेष के युवक ने, अपहरण के साथ ही, उसके पति को फोन कर जान से मारने की धमकी भी दी। मामला दर्ज करते हुए, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसका धारा 87, 351(4) बीएनएस के तहत चालान कर दिया गया। इससे पूर्व, गांजा तस्करी के मामले में आरोपी जेल जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार की एक महिला ने पन्नूगंज थाने पर आकर तहरीर दी कि उसने अपने 18 वर्षीय पुत्री का विवाह मई 2025 को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक से किया था लेकिन पीड़िता को इरफान पुत्र आजाद निवासी किरहुलिया थाना पन्नूगंज द्वारा परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि गत 14 अगस्त की रात एक बजे आरोपी उसके घर पहुंचे और पीड़िता पर शादी के लिए दबाव देते हुए, उसे अगवा कर ले गया और अपने मोबाइल से फोन पर उसने, युवती के पति को जान से मारने की धमकी भी दी। जैसे ही इसकी तहरीर पन्नूगंज पुलिस को मिली हड़कंप की स्थिति बन गई।
एसपी की तरफ से गठित की गई थी टीमें
प्रकरण में दी गई तहरीर पर जहां पन्नूगंज पुलिस धारा 87, 351(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर पीड़िता और आरोपी के तलाश में जुटी हुई थी। वहीं, एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से टीम गठित करते हुए मामले के जल्द खुलासे और पीड़िता के सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए गए थे। इसके क्रम में एसआई मोहन सिंह की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को दबिश देकर आरोपी इरफान अंसारी उर्फ राहुल पुत्र आजाद अंसारी निवासी किरहुलिया थाना पन्नूगंज को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज के मुताबिक पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं के तहत उसका चालान कर दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!