Sonbhadra News: शादी का झांसा देकर नाबालिग का शारीरिक शोषण, केस दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sonbhadra News: युवक ने वर्ष भर पूर्व किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। बाद में जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 July 2025 7:13 PM IST
Physical abuse of minor on False promises of marriage police arrested
X

शादी का झांसा देकर नाबालिग का शारीरिक शोषण, केस दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । चोपन थाना अंतर्गत डाला क्षेत्र के एक टोले में शादी का झांसा देकर नाबालिग का शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि समुदाय विशेष के युवक ने वर्ष भर पूर्व किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। बाद में जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। इस पर पीड़िता ने एतराज जताया तो उसे एक कमरे में बंद कर जबरिया दुष्कर्म किया गया। मामले की जानकारी परिवार वालों को हुई, तब मां की ओर से चोपन थाने पहुंचकर तहरीर सौंपी गई। पुलिस ने प्रकरण में धारा-65(1), 127(2), 352, 351(3) बीएनएस और 3/4(2) पॉक्सो एक्ट व 3(2)5, 3(1)द, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम डाला क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने चोपन थाने पहुंचकर एक तहरीर सौंपी। इसके जरिए अवगत कराया कि समुदाय विशेष का एक युवक शादी का झांसा देकर, उसकी पुत्री का शारीरिक शोषण कर रहा है। उसके बेटी की उम्र महज 15 वर्ष है। इस पर चोपन पुलिस ने संबंधित धाराओं-पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया के मुताबिक डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल की अगुवाई वाली टीम ने एसपी और एएसपी के निर्देशन तथा सीओ डॉ चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए, आरोपी शहजाद पुत्र रियाज अंसारी निवासी सेमरहवा टोला डाला बिल्ली मारकुंडी, थाना चोपन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया।

-बाल कल्याण समिति ने की पीड़िता की काउंसिलंग:

आरोपी की गिरफ्तारी और चालान के साथ ही, पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। वहीं, उसकी उम्र 1़6 वर्ष से कम की स्थिति को देखते हुए चोपन पुलिस ने, उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उसकी काउंसलिंग की गई और उसकी सुपुर्दगी जरूरी हिदायतों के साथ उसके पिता को सौंप दी गई।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!