TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी के मामले में अगुवा सहित 21 पर FIR,छानबीन में जुटी पुलिस
Sonbhadra News: शादी के अगुवा रहे दो व्यक्तियों के साथ कुल 21 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पति, सास, ससुर सहित अन्य पर दहेज के लिए उत्पीड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी के मामले में अगुवा सहित 21 पर FIR,छानबीन में जुटी पुलिस (Photo- Social Media)
Sonbhadra News: सोनभद्र । दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न करते हुए मारपीट करने, घर से बाहर निकाल देने और पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी रचाने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस मामले में शादी के अगुवा रहे दो व्यक्तियों के साथ कुल 21 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पति, सास, ससुर सहित अन्य पर दहेज के लिए उत्पीड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। दो मामले महिला थाने में, एक प्रकरण घोरावल कोतवाली में और एक केस हाथीनाला थाने में दर्ज किया गया है। प्रकरण को लेकर संबंधित धारा और एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी गई है।
आरोप: दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला और रचा ली दूसरी शादी
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खड़देउर गांव की रहने वाली संध्या पुत्री राधेश्याम की तरफ से प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसकी शादी 21 अप्रैल .2021 को रामजनम पुत्र राजकिशोर निवासी सरसवा थाना संतनगर जिला मिर्जापुर के साथ हुई थी। अगुवाई राजेंद्र प्रसाद और दीनदयाल निवासी सरसवां ने की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, ससुर राजकिशोर, सास श्याम देवी के साथ ही, ननद आशा पत्नी पारसनाथ निवासी कमलापुर थाना संतनगर, अनीता पत्नी राजेश कुमार निवासी कुहकी, किरन पत्नी सुजीत कुमार निवासी जमुई की तरफ से दहेज में चार लाख नगद लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। मांग पूरी न होने पर एक वर्ष पूर्व मारपीट कर घर से निकाल दिया और 11 जून 2025 को लक्षमीना पुत्री शारदा निवासी चौखड़ा राजगढ़ जिला मिर्जापुर ़से दूसरी शादी रचा ली। घोरावल पुलिस के मुताबिक मामले में धारा 498ए, 494, 323, 504, 506 आईपीसी और 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
ससुरालियों से बेरहमी से की पिटाई, ससुर पर गंदी नियत का आरोप
दूूसरा मामला हाथीनाला थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। गत बृहस्पतिवार को घायल अवस्था में हाथीनाला थाने पहुंची कंचन देवी निवासी चकगडदरवा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गत 14 अगस्त 2025 की सुबह आठ बजे उसके पति दीपक भारती ने मायके से दहेज में अच्छी-खासी रकम न लाने का आरोप लगाते हुए मारपीट की। वहीं सास राजकुमारी देवी, ननद प्रिया, गुंजा, ससुर ने पांच लाख नकद और एक बाइक मिलने तक उसे प्रताड़ित करने की बात कही। इसके बाद सभी ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। आरोप लगाया गया है कि पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी उसके बाद से लगातार प्रताड़ि़त किया जा रहा है। ससुर पर बुरी नियत रखने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले में बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 85 और डीपी एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
दो बच्चे के पिता ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी को घर से निकाला
तीसरा मामला रामपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में सीता यादव पत्नी सत्य प्रकाश, पुत्री रामवृक्ष निवासी दुपटिया, थाना रामपुर बरकोनिया ने अवगत कराय है कि मई 2015 में उसकी शादी हुई थी। दो बच्चे भी हैं। बावजूद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुराल से निकाल दिया गया। बगैर विवाह विच्छेद के गत सात अगस्त 2025 को वैष्णो माता मंदिर डाला में मंजू देवी पुत्री बबुली निवासी बन बहुआर, थाना रायपुर के साथ दूसरी शादी रचा ली इगई। पीड़िता का दाव है कि उसनेमौके पर जाकर शादी रोकने का प्रयास भी किया लेकिन किसी ने नहीं सुना। एतराज पर पति और अन्य ससुरालियों की तरफ से जानमाल की धमकियां दी गई। प्रकरण में एसपी के निर्देश पर महिला थाने में बीएनएस की धारा 82(1), 351(2), 352, 115(2), 85 और डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।
दहेज न लाने पर दूसरे विवाह की दी धमकी, मारपीट कर घर से निकाला
चौथा प्रकरण दुद्धी कोतवाली से जुड़ा हुआ है। बबिता देवी पुत्री प्रयाग पटेल निवासी बीडर ने महिला थाना दुद्धी में दी तहरीर में अवगत कराया है कि 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी मनजोस पटेल पुत्र अक्षय लाल पटेल निवासी ग्राम बराईडाड, बैरियाखाडी, मल्देवा, थाना दुद्धी के साथ हुई थी। दोनों के संयोग से एक पुत्र-एक पुत्री भी पैदा हुआ। आरोप है कि इसके बावजूद उसे बेटी पैदा होने के समय से ही एक लाख दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा। तरह-तरह की शारीरिक‘मानसिक प्रताड़ना दी जाने लगी। आरोप है कि सात अक्टूबर 2020 को पति के साथ ही, सास मनोजा देवी, ससुर अक्षय लाल, देवर अनुराग ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया और दहेज न दिए जाने पर दूसरे विवह की धमकी दी जाने लगी।
ससुराल आकर ली पांच विश्वा जमीन, एमपी जाकर रचा ली दूसरी शादी
आरोप है कि घर से निकालने के बाद 15 दिन बाद उसका पति उसके मायके आया और दहेज में मांगी गई रकम की व्यवस्था न होन पर पांच विस्वा जमीन मांगी। पीड़िता के पिता ने उसे जमीन दे दी। इसके बाद वह उसी जमीन पर घर बनाकर रहने लगा। दो साल तक रहने के बाद, काम करने की बात कहते हुए बाहर चला गया। इसके बाद बातचीत करना बंद कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह कभी उससे बात करती तो वह फिर से दहेज की मांग करना शुरू कर देता। जून 2025 में पता चला कि उसने आशा देवी निवासी खनुवा, जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश से दूसरा विवाह कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में धारा 494, 498ए, 323, 504 आईपीसी और डीपी एक्ट की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!