Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पति सहित तीन पर केस दर्ज

Sonbhadra News: शादी के बाद से ही उसके पति असगर, ससुर अजहर और सास आसिया निवासी बहुअरा दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आशंका जताई कि उसके पुत्री की हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 Aug 2025 10:06 PM IST
Suspects recently found hanging from trap Body of married woman, relatives suspected of murder
X

संदिग्ध हाल में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका (Photo- Newstrack)


Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव में रविवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए, खासी नाराजगी जताई। उनकी तरफ से दहेज के लिए लगातार उत्पीड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक तहरीर भी पुलिस को सौंपी गई। प्रकरण में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और खुदकुशी के लिए उत्प्रेरण के आरोप में पति, ससुर और सास के खिलाफ बीएनएस की धारा 80, 85 और डीपी एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बताते हैं कि बहुअरा गांव निवासी नगीना बानो 23 वर्ष पत्नी असगर का शव फंदे से लटकते पाए जाने का मामला सामने आया तो सनसनी फैल गई। मृतका के पिता फिरोज पुत्र हनीफ ने राबटर्सगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

आरोप लगाया कि दो वर्ष पूर्व उसने पुत्री की शादी की थी। शादी के बाद से ही उसके पति असगर, ससुर अजहर और सास आसिया निवासी बहुअरा दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आशंका जताई कि उसके पुत्री की हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की गई है। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मृतका के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। घटना के संबंध में मायके पक्ष की तरफ से जो तहरीर मिली है। उसके आधार पर, दहेज उत्पीड़न और खुदकुशी के लिए उत्प्रेरण का मामला सामने आया है। इसको दृष्टिगत रखते हुए धारा 80, 85 बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

बाउली में उतराते मिले विवाहिता शव मामले में नया मोड, हत्या की आशंका

उधर, बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शनिवार को बाउली में उतराते मिले विवाहिता के शव मामले में नया मोड़ ले लिया है। पिता अशोक कुमार का कहना है कि उसके बेटी की हत्या की गई है।

हत्या की आशका जताते हुए मायके पक्ष की तरफ से पुलिस को एक तहरीर भी सौंपी गई है जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं, मृतका के पिता अजीत गुप्ता का दावा है कि वह काफी बीमार चल रही थी। बीएचयू वाराणसी से उपचार जारी था। इसको लेकर वह काफी क्षुब्ध रहा करती थी। शुक्रवार को ही उपचार कराकर लौटा था। शनिवार को अचानक से उसका शव बाउली में उतराता मिला।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!