TRENDING TAGS :
Mahoba News: महोबा में दरोगा पर पूर्व प्रधान से वसूली और नाती की पिटाई के आरोप, जांच शुरू
Mahoba News: महोबा जिले के इटौरा बुजुर्ग गांव में दरोगा अजय प्रताप पर पूर्व प्रधान धर्मजीत से 10 हजार रुपये वसूलने और विरोध करने पर उसके नाती राघवेंद्र की पिटाई करने का आरोप लगा है।
Mahoba News
Mahoba News: महोबा में एक दरोगा की मनमानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि हल्का इंचार्ज दरोगा अजय प्रताप ने पूर्व प्रधान और किसान धर्मजीत से खेत में बबूल की लकड़ी काटकर बेचने के एवज में 10 हजार रुपये की जबरन वसूली की। विरोध करने पर दरोगा ने उनके नाती की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
जानकारी के अनुसार, महोबकंठ थाना क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव के पूर्व प्रधान धर्मजीत ने खेत में खड़े बबूल के पेड़ों को फसल को नुकसान होने के कारण कटवाकर बेचा था। जब ठेकेदार लकड़ी को ट्रैक्टर में लादकर ले जा रहा था, तभी दरोगा अजय प्रताप ने वाहन रोक लिया और 10 हजार रुपये की मांग कर डाली।धर्मजीत ने बताया कि उसने अपनी खेती से संबंधित बबूल की लकड़ी बेची थी, यह कोई अवैध व्यापार नहीं था। बावजूद इसके, दरोगा ने उसकी एक न सुनी और कथित रूप से रुपये लेकर ट्रैक्टर छोड़ दिया।
इसी दौरान जब धर्मजीत के नाती राघवेंद्र को इस घटना की जानकारी हुई, तो उसने दरोगा से रुपये वापस करने की मांग की। इससे नाराज होकर दरोगा ने राघवेंद्र को सड़क पर पटक दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने घायल राघवेंद्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूर्व प्रधान धर्मजीत ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि न केवल बेवजह पैसे वसूले गए, बल्कि विरोध करने पर उसके नाती को बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित राघवेंद्र ने भी आरोपी दरोगा पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि दरोगा पर लगाए गए आरोप फिलहाल निराधार प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा कि दरोगा गांव में एक युवती से जुड़े प्रकरण की विवेचना के लिए गया था, जहां युवक शराब के नशे मेंपुलिस टीम से उलझ गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल के डॉक्टर यतेन्द्र ने बताया कि घायल की हालत फिलहाल स्थिर है और उसका उपचार जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



