Mahoba News: आल्हा-ऊदल के गुरु ताला सैयद की मजार क्षतिग्रस्त, कजली मेले में उपेक्षा पर नाराज जनता, लाखों रुपए से होने जा रहा कजली मेला

Mahoba News: ताला सैयद की ऐतिहासिक मजार, जो महोबा की पहाड़ी पर स्थित है, बारिश और प्रशासनिक अनदेखी के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

Imran Khan
Published on: 8 Aug 2025 8:04 PM IST
Mahoba News: आल्हा-ऊदल के गुरु ताला सैयद की मजार क्षतिग्रस्त, कजली मेले में उपेक्षा पर नाराज जनता, लाखों रुपए से होने जा रहा कजली मेला
X

आल्हा-ऊदल के गुरु ताला सैयद की मजार क्षतिग्रस्त   (photo: social media )

Mahoba News: बुंदेलखंड की वीर गाथाओं में महोबा के आल्हा-ऊदल का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है, लेकिन उनके पराक्रम के मार्गदर्शक गुरु ताला सैयद को आज उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। ताला सैयद की ऐतिहासिक मजार, जो महोबा की पहाड़ी पर स्थित है, बारिश और प्रशासनिक अनदेखी के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

आगामी 10 अगस्त से शुरू हो रहे 15 दिवसीय कजली मेला महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें आल्हा-ऊदल की वीरता को याद किया जाएगा। लेकिन जिस गुरु ने उन्हें तलवारबाजी, युद्ध नीति और नीति-धर्म का पाठ पढ़ाया, उसकी मजार की उपेक्षा समाज को खल रही है। इतिहासकारों के अनुसार ताला सैयद केवल युद्ध कला में निपुण नहीं थे, बल्कि वे धर्मनिष्ठ, न्यायप्रिय और मानवता के प्रतीक थे। उन्होंने आल्हा-ऊदल को केवल योद्धा नहीं, बल्कि लोकहितकारी वीर बनने की शिक्षा दी। लोककथाओं में ताला सैयद को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना गया है, लेकिन आज उनकी मजार प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है।

क्षतिग्रस्त मजार किसी भी हादसे का कारण बन सकती

महोबा संरक्षण एवं विकास समिति और नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित इस मेले के आमंत्रण कार्ड में भी ताला सैयद का न तो कोई जिक्र है और न ही उनकी मजार की तस्वीर। इससे हर वर्ग के लोग, इतिहासकार और समाजसेवी नाराज हैं। मजार की देखभाल कर रहे खादिम बाबा फरीद का कहना है कि उन्होंने 2023 में ही पुरातत्व विभाग और प्रशासन को मजार की स्थिति से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब मेला शुरू होने वाला है और हजारों श्रद्धालु आने वाले हैं, तो क्षतिग्रस्त मजार किसी भी हादसे का कारण बन सकती है।

इतिहासकार रामू दद्दा बताते हैं कि ताला सैयद वही शख्स हैं जिन्होंने आल्हा-ऊदल को इतना सक्षम बनाया कि उन्होंने पृथ्वीराज चौहान जैसे सम्राट को भी युद्ध में पराजित किया। जनता और इतिहास प्रेमियों की मांग है कि जिस तरह आल्हा-ऊदल को सम्मान दिया जा रहा है, उसी तरह उनके गुरु ताला सैयद की मजार का जीर्णोद्धार कर उन्हें भी उचित सम्मान दिया जाए।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!