Lakhimpur kheri News: छोटी काशी में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, प्रशासन ने किया पुष्पवर्षा से स्वागत

Lakhimpur kheri News: अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने श्रद्धालुओं का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के साथ फूल बरसाकर स्वागत किया

Sharad Awasthi
Published on: 14 July 2025 7:16 PM IST
Lakhimpur kheri News: छोटी काशी में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, प्रशासन ने किया पुष्पवर्षा से स्वागत
X

Lakhimpur kheri News

Lakhimpur kheri News: श्रावण मास के पहले सोमवार को लखीमपुर खीरी की "छोटी काशी" कहे जाने वाले गोला शिव मंदिर में शिवभक्तों और कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अलसुबह से ही हर-हर महादेव के जयघोषों के बीच मंदिर परिसर में श्रद्धा, आस्था और अनुशासन का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने श्रद्धालुओं का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के साथ फूल बरसाकर स्वागत किया और कांवरियों को सुरक्षा, सुविधा और श्रद्धा का भरोसा दिलाया। उन्होंने मंदिर परिसर एवं मार्ग में की गई व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और स्वयं व्यवस्थाओं में लगे पुलिसकर्मियों एवं वालंटियर्स से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, सीओ अर्चना ओझा, नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग की टीमें तथा बड़ी संख्या में प्रशासनिक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। अधिकारियों ने साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।श्रावण माह के बाकी सोमवारों के लिए भी प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की है। जिलेभर से आने वाले भक्तों के लिए समर्पण और सेवा की यह मिसाल, गोला शिव मंदिर की परंपरा को और अधिक भव्य बना रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!