TRENDING TAGS :
महोबा में तीन दहला देने वाली घटनाएं: संदिग्ध मौत, करंट हादसा और आत्महत्या
महोबा जिले में नवरात्रि पंडाल लौटे युवक की संदिग्ध मौत, करंट हादसे में युवक की मौत और पत्नी ने पति से न जाने की जिद में फांसी लगाई।
Triple Tragedy in Mahoba: Suspected Death, Electric Shock & Suicide
Mahoba News: नवरात्रि के पावन अवसर पर दिल्ली से अपने पैतृक गांव आए 35 वर्षीय मुकेश श्रीवास की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से उनके परिवार और कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के कमालपुरा गांव में कोहराम मच गया है। युवक की अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने भोजन में किसी तरह का विष (पॉइज़न) होने की आशंका व्यक्त की है।
मुकेश श्रीवास अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे, लेकिन हर साल की तरह वह शारदीय नवरात्रि के दौरान गांव आकर पंडाल में 9 दिनों तक प्रतिमा स्थापना और पूजा-अर्चना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।
मृतक के भांजे रोहित ने बताया कि नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर गांव में भंडारा आयोजित किया गया था। मुकेश ने भंडारे का भोजन किया और रात को सोने चले गए। अगली सुबह, उन्हें पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टियां और घबराहट होने लगी।
गांव के युवक रामचरण की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत झाँसी हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुखद रूप से, झाँसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के भांजे रोहित ने आशंका जताई है कि भोजन में किसी प्रकार का विष मिला हो सकता है, जिसके कारण उनकी अचानक मौत हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
MAHOBA - करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
महोबा जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव में बुधवार को करंट हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। गांव निवासी 28 वर्षीय परमेश्वरी दयाल पुत्र मातादीन अपने घर में विद्युत गड़बड़ी को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वह तेज करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े।
परिजनों के मुताबिक घर की विद्युत आपूर्ति खराब होने पर परमेश्वरी दयाल उसे दुरुस्त करने में लगे थे। तभी तार में अचानक तेज करंट दौड़ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलसकर जमीन पर गिर पड़े। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गांव में भी इस घटना से मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि परमेश्वरी दयाल मिलनसार और मेहनती स्वभाव के थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सुरक्षा के प्रति गंभीर लापरवाही की ओर इशारा करती है। अक्सर खराब वायरिंग या खुले तारों के कारण ऐसे हादसे होते हैं। यदि समय पर सावधानी बरती जाती तो इस तरह की जानलेवा घटनाओं से बचा जा सकता है। परमेश्वरी दयाल की असमय मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।
MAHOBA : पति के साथ जाने की जिद में पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम
महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के मोहल्ला विवेक नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मायके में रह रही 30 वर्षीय रानी ने पति के साथ जाने की जिद में आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जान दे दी। रानी ने अपनी ही साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई।
रानी की शादी 10 वर्ष पूर्व जालौन जनपद के चन्द्रसी गांव निवासी नरेंद्र के साथ हुई थी। नरेंद्र निजामाबाद में रहकर गुटखा फैक्ट्री में काम करता है। अगस्त माह में रक्षाबंधन पर रानी अपने 7 वर्षीय पुत्र आशीष और ढाई वर्षीय पुत्री सौम्या के साथ मायके आ गई थी और तभी से वहीं रह रही थी। इस दौरान उसने कई बार पति से साथ ले जाने की गुहार लगाई। मगर नरेंद्र ने दीपावली पर आकर रानी को साथ ले जाने का आश्वासन दिया। पति के वादे के बावजूद रानी की मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी और उसने कई बार रिश्तेदारों और मायके वालों से पति द्वारा न ले जाने की शिकायत भी की। पति ने जब दोबारा दीपावली के बाद आकर ले जाने की बात कही तो रानी ने आहत होकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया।रानी ने अपने ही साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। रानी के साथ-साथ उसके दो छोटे बच्चे भी अब मां की ममता से वंचित हो गए हैं।
सूचना मिलने पर कबरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!