TRENDING TAGS :
Moradabad News: मुरादाबाद में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप
Moradabad News: मुंडापांडे क्षेत्र के सहरिया गांव में विवाहिता गुलफशां का शव घर में मिला, मायके पक्ष ने ससुराल पर दहेज हत्या का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी।
मुरादाबाद में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप (Photo- Newstrack)
Moradabad News: मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र के सहरिया गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव घर की चारपाई पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष और पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को देखकर परिजनों के होश उड़ गए और पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
शादी के 4 माह बाद दुखद अंत
जानकारी के अनुसार, मृतका गुलफशां की शादी चार माह पूर्व गंजोवाली निवासी नुसरत अली ने अपनी बेटी की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज और दान-दहेज देकर इरफान निवासी सहरिया गांव से की थी। शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन परिजनों का आरोप है कि जल्द ही ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
दहेज हत्या का आरोप
मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने गुलफशां का गला घोंटकर हत्या कर दी और वारदात के बाद फरार हो गए। मृतका का शव चारपाई पर पड़ा मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!