TRENDING TAGS :
Moradabad News: संदिग्ध मौत का मामला, दहेज हत्या की आशंका, कब्र से निकाला गया युवती का शव
Moradabad News: परिजनों का आरोप है कि शादी के एक महीने बाद से ही पति द्वारा लगातार मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था।
मुरादाबाद में संदिग्ध मौत का मामला, दहेज हत्या की आशंका (photo: social media )
Moradabad News: मुरादाबाद में जिलाधिकारी के आदेश पर थाना नागफनी क्षेत्र के एक कब्रिस्तान से एक युवती का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला दहेज हत्या से जुड़ा होने की आशंका के चलते प्रशासन ने यह कदम उठाया।
यह युवती ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और उसकी शादी करीब चार साल पहले नागफनी थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के एक महीने बाद से ही पति द्वारा लगातार मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था।
परिजनों का कहना है कि दहेज में कार न मिलने के कारण उसका पति और ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करते थे और उसका जीवन नर्क बना दिया गया था। आरोप है कि युवती को ज़हर देकर मार डाला गया और उन्हें सूचना मिलने तक शव को दफना दिया गया था।
शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
युवती के परिजनों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद जिलाधिकारी अनुज कुमार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्र से निकालकर पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के पति समेत ससुराल पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दोनों परिवारों की सहमति से हुआ था अंतिम संस्कार
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि युवती की मौत 25 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी और उस समय दोनों परिवारों की सहमति से अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लेकिन अब मामले की गंभीरता को देखते हुए दोबारा जांच शुरू की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण हत्या था या कोई प्राकृतिक वजह।
इस घटना ने मुरादाबाद में एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई को सामने ला दिया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!