TRENDING TAGS :
महोबा: गणेश विसर्जन के लिए कमल तोड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, 19 घंटे बाद मिला शव
Mahoba News: गणेश विसर्जन के लिए कमल का फूल तोड़ते समय तालाब में डूबे व्यक्ति की मौत
Mahoba drowning incident
Mahoba News: महोबा, उत्तर प्रदेश:गणेश विसर्जन के लिए कमल का फूल तोड़ने गए 45 वर्षीय व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 19 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार को उसका शव बरामद किया गया। इस हादसे से मृतक के परिवार और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।घटना शनिवार की है, जब मोहल्ला कस्बा निवासी राकेश वर्मा गणेश विसर्जन के लिए कमल का फूल लेने वर्मा तालाब पर गए थे। फूल तोड़ते समय वे अचानक गहराई में चले गए और पानी में डूब गए। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात भर चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद शव नहीं मिल सका।रविवार सुबह शव न मिलने से नाराज परिजन थाने के बाहर हाईवे पर जाम लगाकर बैठ गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेस्क्यू तेज करने की मांग की। करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया।
आखिरकार दोपहर तक राकेश का शव तालाब से बरामद कर लिया गयामृतक राकेश के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। अचानक हुई इस घटना से उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग भी परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!