TRENDING TAGS :
महोबा में मन की बात का 125वां संस्करण: पीएम मोदी ने दी खिलाड़ियों को बधाई, दी प्रेरणादायक बातें
Mahoba News: महोबा से मन की बात कार्यक्रम का 125वां संस्करण हुआ लाइव प्रसारित
PM Modi Mann Ki Baat
Mahoba News: महोबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 125वें संस्करण का लाइव प्रसारण बड़े उत्साह के साथ सुना गया। इस अवसर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों, सौर ऊर्जा, 'प्रतिभा सेतु पोर्टल', रूस में रामायण के चित्रों और इटली में महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा के अनावरण का उल्लेख करते हुए कई प्रेरणास्पद बातें साझा कीं।पीएम मोदी ने गोल्ड मेडलिस्ट रश्मिता और मोहसिन से फोन पर बात कर उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, "खेलोगे तो खिलोगे," और नागरिकों से सौर ऊर्जा से अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व द्वारा महोबा जनपद को विशेष रूप से चुना गया था। इस आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश बहादुर पाठक, एमएलसी जितेन सिंह सिंगर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत समेत बीजेपी के कई पदाधिकारी, महिला मोर्चा की सदस्याएं, व्यापारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!