Azamgarh News :अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने वाले गीत पर भड़के भाजपा जिला अध्यक्ष, शिकायत पर अध्यापक निलंबित

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के कोयलसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मगरुपुर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।

Shravan Kumar
Published on: 20 Aug 2025 7:31 PM IST
Azamgarh News :अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने वाले गीत पर भड़के भाजपा जिला अध्यक्ष, शिकायत पर अध्यापक निलंबित
X

Azamgarh News :20 अगस्त आजमगढ़ जनपद के कोयलसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मगरुपुर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश के लोग देश भक्ति के गीत बजा रहे हैं। वही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ,वीडियो में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की जगह समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने वाले गाने बजाए गए। इन्हीं गीतों पर स्कूली बच्चे डांस करते दिखे, जबकि विद्यालय के सहायक अध्यापक सुनील यादव तालियां बजाकर उन्हें उत्साहित कर रहे थे।

वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का संदेश राष्ट्रप्रेम और सम्मान का होता है, लेकिन विद्यालय में इस तरह का राजनीतिक प्रचार करना पर्व की गरिमा को ठेस पहुंचाना है।उन्होंने डीएम से शिकायत दर्ज कराते हुए संबंधित अध्यापक पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग कीमामले को गंभीरता से लेते हुए एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा ने सहायक अध्यापक सुनील यादव को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।इसके बाद बीएसए राजीव पाठक ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई पूरी कर दी। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा को सौंपी गई है। बीएसए ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!