TRENDING TAGS :
Prayagraj News: 'हर घर तिरंगा' गीत का DM और CDO ने किया भव्य विमोचन, नन्हे साई बंधुओं ने बिखेरा है आवाज का जादू
Prayagraj News: हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत साई ब्रदर्स प्रयागराज द्वारा निर्मित “हर घर तिरंगा” गीत का भव्य विमोचन जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के कर-कमलों द्वारा किया गया।
'हर घर तिरंगा' गीत का DM और CDO ने किया भव्य विमोचन, नन्हे साई बंधुओं ने बिखेरा है आवाज का जादू (Photo- Newstrack)
Prayagraj News: प्रयागराज, आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत साई ब्रदर्स प्रयागराज द्वारा निर्मित “हर घर तिरंगा” गीत का भव्य विमोचन जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने गीत की सराहना करते हुए कहा कि यह गीत न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करता है, बल्कि नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान एवं जागरूकता भी बढ़ाता है।
“हर घर तिरंगा” अभियान का संदेश प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना
जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस गीत को पूरे प्रयागराज में लगे पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम पर प्रसारित किया जाएगा, जिससे प्रत्येक नागरिक तक “हर घर तिरंगा” अभियान का संदेश पहुंचे और अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हों।
साई ब्रदर्स प्रयागराज ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की कि वह तिरंगा फहराकर और इस गीत को अपनाकर देश की एकता, अखंडता और गौरव में अपना योगदान दें। आपको बता दें नन्हे साईं ब्रदर्स बेहद कम उम्र के दो बच्चे हैं असित साइ और आरव साइ। आरव साइ की उम्र 7 वर्ष है जबकि असित साइ 13 वर्ष के हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!