TRENDING TAGS :
UP News: 'छांगुर बाबा ने कब्जाई हमारी ज़मीन... अब बना दी मस्जिद'! रोते हुए CM योगी से लगाई न्याय की गुहार, मीडिया के सामने बताई आपबीती
UP News: लखनऊ में आयोजित विश्व हिंदू रक्षा परिषद की प्रेसवार्ता में भावुक होकर अपनी आपबीती सुना रही थीं। दरअसल, मंगलवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने छांगुर बाबा गैंग के चंगुल में फंसी पीड़िताओं व कुछ परिजनों के साथ एक प्रेसवार्ता की।
Chhangur Baba land grab case
UP News: 'जिस ज़मीन पर कभी देवताओं की मूर्तियां थीं, आज वहां नमाज़ होती है... और जिसने ये सब कराया, वो अब ‘बाबा’ बन गया है'। यह कराह है नोएडा दादरी की लक्ष्मी वर्मा की, जो मंगलवार को लखनऊ में आयोजित विश्व हिंदू रक्षा परिषद की प्रेसवार्ता में भावुक होकर अपनी आपबीती सुना रही थीं। दरअसल, मंगलवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने छांगुर बाबा गैंग के चंगुल में फंसी पीड़िताओं व कुछ परिजनों के साथ एक प्रेसवार्ता की।
इस दौरान अलग अलग स्थानों से आए पीड़ितों ने छांगुर गैंग के सिंडिकेट से पर्दा उठाते हुए खुद के व परिवार के ऊपर बीत रही अपनी वो दास्तां सुनाई, जिसे अवैध धर्मांतरण का खेल खेल रहे छांगुर बाबा ने गढ़ी थी। इन्हीं पीड़ितों में नोएडा के दादरी से पहुंचीं लक्ष्मी वर्मा ने छांगुर गैंग की ओर से जमीन कब्जा करने वाले खेल पर से भी पर्दा उठाया।
'कब्जा करने के बाद पहले डाला छप्पर फिर... कर दिया मस्जिद का निर्माण'
नोएडा के दादरी से पहुंचीं लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि छांगुर गैंग की ओर से 1992 में बाबरी मस्जिद विवाद के दौरान उनकी 10.5 बीघा पुश्तैनी ज़मीन पर कब्जा कर लिया गया। उस ज़मीन पर पहले इन लोगों ने छप्पर डाला और फिर धीरे-धीरे मस्जिद का निर्माण कर दिया गया। अब टीवी पर छांगुर बाबा को देखकर उन्होंने पहचाना कि 'यही है वो शख्स, जिसने हमारी ज़मीन हड़पी। यह मामला अब केवल एक ज़मीन विवाद नहीं, बल्कि सनातन आस्था और न्याय की पुकार बन गया है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद की प्रेसवार्ता में खुला मामला
मंगलवार को लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद की प्रेसवार्ता के दौरान लक्ष्मी वर्मा ने मंच से अपनी आपबीती सबके सामने रखी। मोके पर मौजूद संगठन के गोपाल राय ने इसे धार्मिक आस्था से जुड़ा गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि देश में सनातन स्थलों पर हो रहे अवैध कब्जे किसी एक व्यक्ति की पीड़ा नहीं, पूरे समाज की चिंता है। छांगुर बाबा जैसे लोग धर्म की आड़ में अपराध कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मूर्तियां तोड़कर डाला छप्पर, नमाज पढ़ते पढ़ते बना दी मस्जिद
लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि 1992 में जब बाबरी मस्जिद विवाद चरम पर था, उसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। उस ज़मीन पर पहले देवी-देवताओं की मूर्तियां थीं जिन्हें तोड़ दिया गया। बाद में वहां एक छप्पर डालकर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया गया और धीरे-धीरे मस्जिद का ढांचा तैयार हो गया।
उनके 90 वर्षीय ससुर ने जब इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली। उस वक्त सपा की सरकार होने के चलते कोई सुनवाई नहीं हुई। अब टीवी पर छांगुर बाबा को देख लक्ष्मी को एहसास हुआ कि यही वही व्यक्ति है जिसने उनके परिवार को
बेघर किया।छांगुर बाबा का नाम सामने आने पर गरमाया मामला
छांगुर बाबा का नाम सामने आने के बाद यह मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने बाबा पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने केवल लक्ष्मी वर्मा की ही नहीं बल्कि कई अन्य परिवारों की भी जमीनें हड़प कर उन पर धर्मांतरण और धार्मिक निर्माण कराए। संगठन ने बताया कि उनके पास ऐसे कई पीड़ितों की सूची है, जो अब सामने आने लगे हैं। प्रेसवार्ता में संगठन ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
सरकार से न्याय की मांग, CM और PM से सीधी अपील
लक्ष्मी वर्मा ने नम आंखों के साथ प्रेसवार्ता के बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधी अपील की। उन्होंने कहा कि हमें बस हमारी ज़मीन वापस चाहिए। हमारा परिवार न्याय की लड़ाई लड़ रहा है, कृपया हमारी आवाज़ सुनिए। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने भी योगी सरकार से मांग की कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई हो और अवैध धार्मिक निर्माण को हटाया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार जल्द कदम नहीं उठाती तो संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!