TRENDING TAGS :
अब कोई नहीं बचेगा! आजमगढ़ में गरजे CM योगी, राष्ट्र विरोधियों को दी खुली चेतावनी
CM Yogi in Azamgarh: मुख्यमंत्री ने साफ-साफ शब्दों में ऐलान किया, बलरामपुर में हमने एक जल्लाद को गिरफ्तार किया है। वह हिंदू बहनबेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था, पैसों में सौदे करता था।
CM Yogi in Azamgarh: बुधवार को आज़मगढ़ की फिज़ा कुछ और ही थी। सड़कें भगवा नारों से गूंज रही थीं, मंच पर खड़े थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका लहजा था भय से रहित, गुस्से से भरा और न्याय की हुंकार से लबरेज़। मुख्यमंत्री ने साफ़साफ़ शब्दों में ऐलान किया, बलरामपुर में हमने एक जल्लाद को गिरफ्तार किया है। वह हिंदू बहनबेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था, पैसों में सौदे करता था। अब ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों को हम चकनाचूर कर देंगे।जैसे ही ये शब्द माइक से निकले, पूरे मंच पर सन्नाटा छा गया और जनता का हुजूम तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सीएम योगी के समर्थन में खड़ा हो गया। ये कोई साधारण बयान नहीं था, ये चेतावनी थी उन हर उस छांगुर बाबा के लिए जो धर्म की आड़ में घिनौना खेल खेलते हैं।
छांगुर बाबा पर चली योगी की तलवार
उधर, लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी बिना किसी लागलपेट के छांगुर बाबा नामक तथाकथित बाबाओं के नकाब को नोच डाला। उनका बयान था, ऐसे लोग इस समाज के लिए कलंक हैं। जो उन्होंने किया, अब उसका और भी बुरा हश्र होगा। ये बयान उस घटना के बाद आया है, जिसमें छांगुर बाबा उर्फ़ जमालुद्दीन पर हिंदू लड़कियों को फंसा कर जबरन धर्मांतरण और इस्लामिक नेटवर्क से पैसे लेने का गंभीर आरोप है। जांच एजेंसियों का दावा है कि बाबा के गिरोह ने दर्जनों लड़कियों का मानसिक और सामाजिक शोषण किया, और इसके पीछे एक अंतरराष्ट्रीय फंडिंग रैकेट काम कर रहा था।
धर्म नहीं, व्यापार था उसका, अब चलेगा बुलडोज़र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से साफ हो गया है कि अब राज्य सरकार ऐसे किसी भी माफिया, धर्मांतरण गिरोह या कथित बाबाओं को बख्शने के मूड में नहीं है। जो धर्म की आड़ में बहनबेटियों की अस्मिता को सौदेबाज़ी की मंडी बना रहे हैं उन पर अब कानून नहीं, योगी मॉडल चलेगा। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर, और श्रावस्ती जैसे सीमावर्ती जिलों में इस गिरोह की गहरी जड़ें थीं। सुरक्षा एजेंसियां अब छांगुर बाबा के नेटवर्क और फंडिंग सोर्स पर ज़ोरशोर से जांच कर रही हैं।
योगी का अल्टीमेटम
आजमगढ़ से जो आग निकली है, वो सिर्फ एक बाबा के गिरफ़्तारी की गूंज नहीं, बल्कि उन सभी के लिए आखिरी चेतावनी है जो उत्तर प्रदेश की सामाजिक संरचना से खेलना चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ ने साफ़ कह दिया – ये नया उत्तर प्रदेश है। यहां बहनबेटियों की अस्मिता पर कोई सौदा नहीं होगा। अगर किसी ने कोशिश की, तो बुलडोज़र उसका इंतज़ार कर रहा है। अब देखना ये है कि छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद कौनकौन से और चेहरे बेनकाब होते हैं। लेकिन इतना तय है उत्तर प्रदेश अब चुप नहीं बैठेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge