सीएम बोलेः रवि किशन का घर नाले पर बना, एमपी का जवाबः हमारा घर चिता और श्मशान घाट पर

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री ने रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा था कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला का घर नाले पर बना है। अगर उनके घर की वजह से जलजमाव हुआ तो कभी भी कार्रवाई हो सकती है।

Purnima Srivastava
Published on: 24 July 2025 4:57 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद रवि किशन एक मंच पर होते हैं तो खूब हंसी-ठिठोली करते हैं। ऐसा ही कुछ वायरल हो गया है। 23 जुलाई को नगर निगम गोरखपुर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा कि सांसद का घर तारामंडल क्षेत्र में नाले पर बना हुआ है। पानी का बहाव थमेगा तो कार्रवाई तय है। इसपर रवि किशन का भी जवाब आ गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी तो गर्मी के मौसम में आनंद लेकर माहौल को खुशनुमा कर देते हैं। ...मेरा घर तो चिता और श्मशान घाट पर है।

नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा था कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला का घर नाले पर बना है। अगर उनके घर की वजह से जलजमाव हुआ तो कभी भी कार्रवाई हो सकती है। अगर उनके घर की वजह से नाले का पानी रुका तो नगर निगम के अंदर से एक बटन दबेगी और नाला खुल जाएगा। पानी के बहाव को कोई भी रोकने का प्रयास करेगा तो उस पर कार्रवाई होनी तय है।

मुख्यमंत्री यहीं नहीं रूके। हंसते हुए कहा कि रवि किशन और कालीबाड़ी के महंत गंदगी न फैलाएं। जिनकी पुरानी आदत होती है वह कहीं भी गंदगी कर सकते हैं। केला खाकर छिलका सड़क पर फेंक सकते हैं, ऐसे में सांसद और कालीबाड़ी के बाबा भी सफाई पर ध्यान दें। गोरखपुर की जनता सचेत रहे। मुख्यमंत्री जब ये हंसी ठिठोली कर रहे थे तो रवि किशन हाथ जोड़कर खड़े हुए दिख रहे थे।

सांसद बोले, वह महराज हैं, कुछ कह सकते हैं

मुख्यमंत्री के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि वह कुछ भी कह सकते हैं। आनंद ला। वह महराज हैं। विपक्ष जिस तरह से पगलाया हुआ है। सदन नहीं चलने दे रहा है। सब नोचा-नोची कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को तैयार नहीं है। ऐसे में महाराज जी थोड़ा आनंद लेते हैं। पीडीए का हल्ला अखिलेश जी कर रहे हैं। ऐसे में थोड़ा आनंद मिलना चाहिए। सांसद ने कहा कि महराज जी कहें आसमान में घर है, पाताल में घर है। मेरा घर तो चिता पर है। श्मशान पर है। महराज जी जो कुछ कहें कोई चिंता नहीं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!