TRENDING TAGS :
वीडियो वायरल: 'जय श्री राम...', बिजली गायब की शिकायत पर मंत्री जी भगवान के नारे लगाकर हो गए नौ दो ग्यारह
Jaunpur News: जौनपुर में बिजली संकट पर जनता की शिकायत सुनने के बजाय ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा 'जय श्रीराम' के नारे लगाकर मौके से निकल गए।
Jaunpur News
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल सामने आया है। यहां भगवान के जयकारे ने जनता की बिजली की पीड़ा को दबा दिया। दरअसल, योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा जब अपने क्षेत्रीय दौरे पर सूरापुर पहुंचे तो यहां लोगों ने बिजली संकट पर बोलना शुरू किया। लेकिन मंत्री जी ने जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे लगाते हुए मौके से बच निकले। इसका एक वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धार्मिक नारे की आड़ में बच निकले मंत्री
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग मंत्री जी का स्वागत फूल-मालाओं से करते हैं, लेकिन जैसे ही वो अपने असली मुद्दे बिजली कटौती पर आते हैं, तो मंत्री जी अचानक धार्मिक नारे लगाने लगते हैं और चुपचाप गाड़ी में बैठकर चलते बनते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या अब सरकार जनता की समस्याओं का जवाब भगवान के नामों से देगी?
आम आदमी पार्टी ने इससे जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ये हैं यूपी के ऊर्जा मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी के खासमखास ए.के. शर्मा। जनता बिजली कटौती से बेहाल है और मंत्री जी सिर्फ ‘जय श्रीराम’ बोलकर भाग जाते हैं।"
यूपी में बिजली संकट की समस्या
प्रदेश भर में बिजली संकट गहराया हुआ है। लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी जैसे वीवीआईपी शहरों तक में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली की मांग 31,000 मेगावाट को छू रही है, लेकिन जर्जर तारों, फुंके ट्रांसफॉर्मरों और निजीकरण की मार ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। ऊर्जा मंत्री से जनता को राहत की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें मिला "भगवान भरोसे" जवाब।
कौन हैं ए.के. शर्मा?
गुजरात कैडर के IAS रहे शर्मा, मोदी के करीबी माने जाते हैं। रिटायरमेंट के बाद बीजेपी में एंट्री ली और सीधे यूपी की राजनीति में उतर गए। लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री जी के लिए सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये ‘सिस्टम सुधारने’ आए थे, या सिर्फ‘नारा लगाने’?
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!