Mahoba News: सपा कार्यकर्ताओं ने डिंपल यादव और इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ दिया ज्ञापन

Mahoba News: मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जो पूरी महिला जाति का अपमान है।

Imran Khan
Published on: 30 July 2025 5:49 PM IST
Mahoba News
X

Mahoba News

Mahoba News: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद डिंपल यादव और सांसद इकरा हसन पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर कोतवाली पहुंचकर विवादित बयान देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की।

प्रदर्शन का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि सैयद शाहिद अली उर्फ राजू ने किया। उन्होंने बताया कि मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जो पूरी महिला जाति का अपमान है। वहीं करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश राणा द्वारा सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी भी बेहद निंदनीय है। यह केवल दो महिला सांसदों का अपमान नहीं है, बल्कि देश की ’मातृशक्ति’ के खिलाफ असभ्य मानसिकता को उजागर करता है। सपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया और फिर पैदल मार्च करते हुए शहर कोतवाली पहुंचे, जहां नामजद तहरीर देकर दोनों लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।

इस प्रदर्शन में सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव, नगर अध्यक्ष रोशन अली, लोकेश राजपूत, प्राण सिंह यादव, ओम प्रकाश, मनीष सक्सेना सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल रहे। सपा सांसद प्रतिनिधि शाहिद अली राजू ने कहा कि यह बयान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है। यदि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो समाजवादी पार्टी व्यापक जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

नगर अध्यक्ष रोशन अली ने आरोप लगाया कि डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाला मौलाना साजिद रशीदी बीजेपी का एजेंट है, जो समाज को बांटने और महिलाओं का अपमान करने की साजिश रच रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!