TRENDING TAGS :
Mainpuri News: 35 किलो अवैध गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, 8.75 लाख का माल बरामद
Mainpuri News: मैनपुरी में 35 किलो गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, 8.75 लाख का माल जब्त
Mainpuri News: मैनपुरी जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बिछवां पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 35 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई मैनपुरी-कुरावली रोड पर माही फैमिली ढाबा के पास की गई, जहां पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से गांजे की तस्करी में शामिल थे और यह माल उड़ीसा से लाकर आस-पास के क्षेत्रों में फुटकर मात्रा में बेचा जाता था। इस धंधे से वे मोटी कमाई कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गांजे की आपूर्ति छोटे स्तर पर कर स्थानीय युवाओं को इसकी लत में फंसा रहे थे।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांजा ले जा रहे एक ट्रक (UP 84 T 4737), रैकी में इस्तेमाल हो रही एक टियागो कार (UP 81 DA 4730) और पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। यह पूरा अभियान पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ बरामदगी अभियान के तहत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहित उपाध्याय उर्फ मोनू (32), टीकम सिंह उर्फ भोला नागर (26), विनोद (55) और कन्हैया उर्फ कृष्णा (40) के रूप में हुई है। सभी को बिछवां थाने लाकर पूछताछ की गई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से न केवल गांजा तस्करों पर लगाम लगी है, बल्कि युवाओं को नशे से बचाने की दिशा में भी यह बड़ा कदम माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


