TRENDING TAGS :
Siddharthnagar: बड़ा खुलासा, 52.09 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, 20470 भारतीय रुपये, 945 नेपाली मुद्रा नकदी व वाहन बरामद
Siddharthnagar News: पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने टीम ने एक चार पहिया वाहन से कुल 52.09 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोइन) बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
52.09 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, 20470 भारतीय रुपये, 945 नेपाली मुद्रा नकदी व वाहन बरामद (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: नेपाल सीमा से सटे इलाकों में नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ढेबरुआ थाना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने रविवार को मलगहिया मोड़ पर बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने एक चार पहिया वाहन से कुल 52.09 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोइन) बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल, 20470 भारतीय रुपये, 945 नेपाली मुद्रा एवं एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई।
अभियुक्तों की पहचान संजय गुप्ता, उसकी पत्नी अर्चना गुप्ता (दोनों निवासी बढ़नी, सिद्धार्थनगर), दद्दु सोनकर (बलरामपुर) व जलील (बहराइच) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने तस्करी की पूरी श्रृंखला का खुलासा किया। संजय व अर्चना स्मैक दद्दु से खरीदते थे, जबकि दद्दु यह नशा जलील से मंगवाता था। बरामद स्मैक में संजय के पास से 10.28 ग्राम, अर्चना के पास से 12.54 ग्राम, दद्दु के पास 9.97 ग्राम, जलील के पास से 10.27 ग्राम तथा कार से 9.03 ग्राम स्मैक मिली।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में एएसपी प्रशांत प्रसाद व सीओ प्रवीन प्रकाश के पर्यवेक्षण तथा ढेबरुआ थानाध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना ढेबरुआ पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इनमें से अर्चना गुप्ता और दद्दु सोनकर पूर्व में भी NDPS एक्ट में पकड़े जा चुके हैं, जबकि जलील पर गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। इस अभियान में चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह समेत ढेबरुआ पुलिस व 50वीं वाहिनी एसएसबी की टीम शामिल रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!