TRENDING TAGS :
Mainpuri News: मैनपुरी में अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
Mainpuri News: मैनपुरी में अवैध क्लीनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की।
Mainpuri News: मैनपुरी में स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवस्थित करने और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से चल रही क्लीनिकों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है। इस कार्रवाई के तहत विभाग की टीम ने कई क्लीनिकों और मेडिकल दुकानों पर छापेमारी कर उनका निरीक्षण किया। झोलाछाप डॉक्टरों और बिना पंजीकरण संचालित हो रही दुकानों को चिन्हित कर सील कर दिया गया। इस कदम से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अवैध तरीके से काम करने वाले संचालकों में भगदड़ की स्थिति बन गई।
झोलाछाप के नोडल अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने किशनी क्षेत्र में छापेमारी की। सबसे पहले टीम ने कुंम्हैल रोड, मीरपुर स्थित डॉ. रघुवीर प्रसाद दुबे की क्लीनिक का निरीक्षण किया। जांच के दौरान संचालक कोई पंजीकरण अथवा डिग्री संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद टीम ने कुंम्हैल में डॉ. धुव की मेडिकल दुकान और कैथोली क्षेत्र में गौरव शाक्य की दुकान का भी निरीक्षण किया। तीनों स्थानों पर क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित पाए गए जिन्हें तुरंत सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित संचालकों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें एक सप्ताह के भीतर सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण संबंधी कागजात जमा करने का निर्देश दिया है। स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समयसीमा में दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
कार्रवाई की सूचना मिलते ही इलाके के अन्य अवैध क्लीनिक संचालक अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में बिना पंजीकरण के क्लीनिक या मेडिकल दुकान को संचालित नहीं करने दिया जाएगा। वहीं लोगों से अपील की गई की आप लोग झोलछाप डॉक्टर के पास ना जाकर सरकारी अस्पताल जाकर अपना इलाज कराएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!