×

Etah News: अलीगंज में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, पाँच फर्जी क्लीनिक सील

Etah News: कार्रवाई के दौरान कई फर्जी डॉक्टर क्लीनिकों के शटर गिराकर मौके से फरार हो गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Sunil Mishra
Published on: 24 July 2025 9:39 PM IST
Etah News
X

Etah News (image from Social Media))

Etah News: एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के विकासखंड अलीगंज में झोलाछाप डॉक्टरों और फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच क्लीनिकों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान कई फर्जी डॉक्टर क्लीनिकों के शटर गिराकर मौके से फरार हो गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की यह छापेमारी एसीएमओ आरसीएच डॉ. सुधीर मोहन के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान अलीगंज क्षेत्र के नदराला गाँव में चार क्लीनिक — प्रतिभान, रिजवान, अहमद अली और सद्दाम द्वारा संचालित — सील किए गए। वहीं नगला भज्ज गाँव में डॉ. जयप्रकाश द्वारा संचालित एक अन्य फर्जी क्लीनिक पर भी सील की कार्रवाई की गई।

डॉ. मोहन ने बताया कि इन क्लीनिकों में बिना डिग्री या पंजीकरण के झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे थे, जिससे मरीजों की जान को गंभीर खतरा था। उन्होंने कहा कि विभागीय टीम आगे भी इस प्रकार की जाँच और कार्रवाई जारी रखेगी।

गौरतलब है कि बीते दिन इसी क्षेत्र में एक झोलाछाप चिकित्सक के उपचार के दौरान एक किशोर की जान चली गई थी। स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता रहा है, लेकिन इसके बावजूद फर्जी डॉक्टर और मेडिकल स्टोर बेखौफ होकर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में विभाग की यह सख्ती भविष्य में और भी क्लीनिकों पर कार्रवाई की ओर संकेत करती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!