मैनपुरी के मंदिर में पूजा कर रही छात्रा को पहले डंडे से पीटा, फिर एक साथ मारी 5 गोली, इश्क में पागल आशिक बन गया कातिल

Mainpuri News: मैनपुरी में एक सिरफिरे आशिक ने शिव मंदिर में पूजा कर रही बीएससी छात्रा को पांच गोलियां मार दीं।

Gausiya Bano
Published on: 26 July 2025 2:23 PM IST
Mainpuri News
X

Mainpuri News

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बीएससी की छात्रा को मंदिर में पूजा करते समय एक युवक ने पहले डंडे से पीटा और फिर उस पर एक के बाद एक पांच गोलियां चला दीं। आरोपी की पहचान राहुल दिवाकर के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

मंदिर में पूजा कर रही थी छात्रा, तभी हुआ हमला

यह पूरी घटना शनिवार सुबह की है। 21 वर्षीय दिव्यांशी राठौर, जो बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा है, मैनपुरी के महाराजा तेज सिंह किले के पास स्थित रानी शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची थी। आरोपी युवक को इसकी भनक थी और पहले से ही वहां मौजूद था। जैसे ही छात्रा मंदिर पहुंची, युवक ने मंदिर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और उस पर डंडे से हमला किया। इसके बाद जब छात्रा दर्द के मारे चिल्लाने लगी तो युवक ने कमर से तमंचा निकालाकर लगातार पांच गोलियां दाग दीं। छात्रा को छाती, पेट और कमर में गोलियां लगीं और वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

मौके पर मची अफरा-तफरी

गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मंदिर की ओर भागे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद गंभीर हालत में छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। छात्रा की स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

पहले प्रेम संबंध था, फिर दूसरे व्यक्ति से तय हो गई शादी

इस पूरे मामले की जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक राहुल दिवाकर और छात्रा के बीच पहले प्रेम संबंध थे। लेकिन कुछ महीने पहले जब लड़की की शादी तय हो गई, तो उसने आरोपी से दूरी बना ली। यह बात आरोपी को नागवार गुजरी और वह छात्रा पर फिर से बात करने और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। लेकिन जब छात्रा ने बात करने से इंकार किया, तो उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

परिवार बोला: पहले भी कर चुका है हमला

घायल छात्रा के भाई ने बताया कि राहुल पहले भी उसकी बहन पर हमला कर चुका है और इस बारे में FIR भी दर्ज करवाई गई थी। उसने बताया, “यह प्रेम प्रसंग नहीं है, मेरी बहन ने बातचीत बंद कर दी थी और उसकी शादी तय हो चुकी थी। आरोपी शादी के लिए जबरदस्ती कर रहा था। लेकिन जब मेरी बहन ने मना किया तो उसने यह कदम उठाया।”

पुलिस ने लिया एक्शन, आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है और आरोपी की तलाश में तीन टीमें बनाई। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!