TRENDING TAGS :
Mainpuri News: बकरे को बचाने गए किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत
Mainpuri News: टीनशेड में लगे पंखे में करंट आने से एक बकरे की मौत हो गई और उसे बचाने गए 17 वर्षीय युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई।
बकरे को बचाने के गए किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत (photo : social media )
Mainpuri News: मैनपुरी जनपद के थाना एलाउ क्षेत्र में एक दिल को दहला देने बाली घटना सामने आई, जिससे पूरे गांव में कोहराम का मातम छा गया। टीनशेड में लगे पंखे में करंट आने से एक बकरे की मौत हो गई और उसे बचाने गए 17 वर्षीय युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बारिश के कारण हुआ, जब टीनशेड में करंट प्रवाहित हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव बखतपुर निवासी राजकुमार का पुत्र ललित कुमार टीनशेड में सो रहा था। बारिश के चलते टीनशेड में करंट फैल गया। वहीं टीनशेड में बकरे-बकरियां भी बंधी थीं। लोहे के पाइप से बंधा एक बकरा पंखे के तार से आए करंट की चपेट में आ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
बकरे की चीख सुनकर ललित की नींद खुली। उसने तुरंत बकरे को बचाने का प्रयास किया। जैसे ही वह बकरे की रस्सी खोलने के लिए लोहे का खंभा पकड़ता है, वह खुद भी करंट की चपेट में आ जाता है। करंट का झटका इतना तेज था कि ललित की मौके पर ही मौत हो गई। घर के अन्य सदस्य भी शोर सुनकर जाग गए। परिजन जब टीनशेड पहुंचे तो ललित और बकरे दोनों मृत अवस्था में पड़े थे। इस दर्दनाक दृश्य को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विद्युत विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और पंखे तथा टीनशेड में करंट आने के कारणों की जांच शुरू की।
घटना के बाद शोक की लहर
गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने ऐसे हादसों से बचाव के लिए बरसात के मौसम में बिजली उपकरणों की जांच और सुरक्षा उपायों की मांग की है। ललित के असमय निधन से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!