TRENDING TAGS :
Mainpuri News: मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जिला कारागार व गौशाला का निरीक्षण किया
Mainpuri News: मैनपुरी में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जिला कारागार में आवास निर्माण और अहरवां गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
Manpuri development projects
Mainpuri News: मैनपुरी में जिला स्तर पर चल रही विकास योजनाओं और संरचनात्मक सुधारों का जायजा लेने के उद्देश्य से प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शनिवार को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार परिसर में टाइप-2 आवासों के निर्माण कार्य की प्रगति देखी और ग्राम अहरवां स्थित वृद्ध गौ संरक्षण केंद्र का दौरा भी किया। मंत्री ने निर्माण कार्यों और गौशाला की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री ने जिला कारागार में टाइप-2 के 12 आवासों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। 266.74 लाख रुपये की इस परियोजना में अब तक 204.47 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
मार्च 2024 में शुरू हुई यह परियोजना मार्च 2026 तक पूरी होने की संभावना है। टाइप-2 ब्लॉक-1 में आंतरिक पेंटिंग, टाइल्स, दरवाजे और प्लंबिंग का कार्य पूरा हो चुका है। बाहरी दीवारों पर पुट्टी का काम समाप्त हो गया है और पेंटिंग जारी है। वहीं ब्लॉक-2 में पेंटिंग और दरवाजे लग चुके हैं तथा किचन और टॉयलेट में टाइल्स का कार्य चल रहा है। इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इसके बाद मंत्री नरेंद्र कश्यप ने ग्राम अहरवां स्थित वृद्ध गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां कुल 383 गोवंश संरक्षित हैं, जिनमें 106 नंदी और 277 गायें शामिल हैं। सभी पशुओं की ईयर टैगिंग पूरी हो चुकी है। मंत्री ने प्रबंधन को निर्देश दिए कि गोवंशों को दिन में दो बार पर्याप्त भूसा, हरा चारा और दाना उपलब्ध कराया जाए। केंद्र में 30 बीघा भूमि पर हरे चारे की खेती की जा रही है और वर्तमान में 110 क्विंटल भूसा उपलब्ध है।
केंद्र में वर्मी कम्पोस्ट से गोबर की खाद तैयार की जा रही है। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 5 केवीए का बायोगैस प्लांट लगाया गया है, जिससे गौशाला की बिजली आपूर्ति और ट्यूबवेल का संचालन किया जा रहा है। मंत्री ने इन व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से गौशालाओं का आत्मनिर्भर मॉडल विकसित होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!