TRENDING TAGS :
Mathura News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल होकर गिरफ्तार
Mathura News: मथुरा में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी बदमाश नेत्रपाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
Mathura News
Mathura News: थाना हाईवे पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी के गहने, नकदी, ताले तोड़ने के उपकरण और एक चोरी की बाइक बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश नेत्रपाल पुत्र दरियाव सिंह निवासी मांगरौल जाट, थाना अछनेरा, जिला आगरा है। उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है। पुलिस की घेराबंदी के दौरान पुष्पांजली उपवन के पास खाली प्लॉट में मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेत्रपाल के खिलाफ मथुरा और आगरा जिले में करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मकानों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। थाना हाईवे और कोतवाली क्षेत्र के कई मुकदमों का खुलासा उसकी गिरफ्तारी से हुआ है।पुलिस ने बताया कि बरामद सामान में पीली धातु के कंगन, एक पीली धातु का मेडल, 4900 रुपये नकद और चोरी की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल शामिल है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!